Thursday, January 2, 2025

Satire

 आप अपनी दर्जन भर(१२ रचनाएं काव्य या गद्य रचनाएं) हमें इस पटल पर यहीं भेजे ।यह रचनाएं संस्था के पदाधिकारी के द्वारा पाठक के रूप में देखे जाएंगे,उन पर समीक्षा के आधार पर रिपोर्ट कार्ड तैयार होगा। यह रिपोर्ट कार्ड को काव्य गोष्ठी के दौरान आपको प्रदान किया जाएगा । 50 ग्रीन कार्ड से अधिक आपको अगर मिल जाता है तो आपको मंजिल ग्रुप साहित्यिक मंच के द्वारा मेडल पहनकर सम्मानित भी किया जाएगा।आपकी रचनाओं पर समीक्षकों के विचार क्या रहे हैं, उन पर उन्होंने हरे /पीले /लाल कार्ड कितने प्रदान किए हैं। यह रिपोर्ट कार्ड में उद्धृत किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment