5
तुम मेरे कुछ नहीं हो कर भी
सब कुछ हो मेरे
मैं कोई बंधन नहीं
पर घेरा हो तुम मेरा
जब कभी भी मैं
घिर जाता हूँ
वीरानियों के जंगल में
तुम उकेर देते हो
तबस्सुम की एक लकीर
हृदय के कैन्वस पर
और
ज़िंदगी भर जाती है फिर
मीठे ,
नाज़ुक गुलों से।
5
You are no one to me
Still you are everything for me
I am not a hobble
but you are my girth
Whenever I
get surrounded
in the wilderness of desolation
you carve out
A line of smile
on the canvas of the heart
and
life is full again
with sweet, delicate flowers.
No comments:
Post a Comment