मंदिर - मस्जिद
उन्होंने मंदिर तोड़ कर
मस्जिद बना दी तो क्या हुआ
हम , मस्जिद को तोड़ कर
मंदिर बना सकते हैं ,
अगर वो अपने सीनो पे
ख़ुदा का नाम
खुदवा सकते हैं ,
अपने सीनो पे हम भी राम
आइए !
हम मस्जिद को तोड़ कर
मंदिर बनायें
अपने और उनके बीच
जो फर्क है
उसे भी मिटायें ,
या'नी हम
चंगेज़ ख़ान बन जायें ?
नहीं नहीं , कभी नहीं
कभी नहीं , कभी नहीं....
No comments:
Post a Comment