19 फरवरी , 2025
- " सुना आपने , अगर हमारा बेबी 19 फरवरी 2025 के बाद पैदा होगा तो उसको अमेरिकन नागरिकता नहीं मिलेगी "। अमेरिका में रह रही भारतीय पत्नी ने अपने भारतीय पति से कहा।
- " हाँ , ख़बर पक्की है , और तुम्हारी डिलीवरी डेट 15 मार्च है। अब अगर बेबी को जन्मजात अमेरिकन नागरिकता दिलानी है तो या तो premature सर्जरी करवा लो , या फिर किसी अमेरिकन से शादी कर लो। " पति ने गंभीरता से कहा।
- " क्या , अमेरिकन से शादी कर लूँ , आख़िर आप ऐसा सोच भी कैसे सकते है ? क्या बकवास है ये सब , क्या Donald Trump को इतना भी नहीं मालूम कि इंसान के बच्चे को पैदा होने में 9 महीने लगते हैं। कैसे - कैसो को अमेरिका का राष्ट्रपति बना देते हैं लोग ? " पत्नी ने झल्लाते हुए कहा।
- " हाँ , यार , कह तो तुम ठीक रही हो , अमेरिका के राष्ट्रपति को इतनी जानकारी तो होनी ही चाहिए क्या वाकई डोनाल्ड ट्रम्प को इतना भी नहीं पता ....... कहते हुए भारतीय पति गहरी सोच में डूब गया।
लेखक - इन्दुकांत आंगिरस
No comments:
Post a Comment