योजित शब्द
जब किसी मूल शब्द में कुछ अक्षर या शब्द जोड़कर नया शब्द बना दिया जाये तो ऐसे शब्द योजित शब्द कहलाते हैं। जैसे -
दमदार यहां मूल शब्द दम है इसमें दार जोड़कर नया शब्द बना दमदार तो यह योजित compound word कहलायेगा
इसी प्रकार मूल शब्द घर में.वाली जोड़ा तो घरवाली शब्द.बना। यह भी योजित शब्द है।
अब काफिया में यदि एक योजित शब्द हो और दूसरा मूल शब्द तो दोनों के अंतिम अक्षर यदि मिल रहे हों तो किफिया सही माना जायेगा।
जैसे
दमदार के साथ बीमार या संसार, या अधिकार आदि क़ाफिया लिया जाये तो योजित शब्द.दमदार का अंतिम अक्षर र मूल शब्द बीमार आदि के अंतिम र से मिल रहा है इसलिए ये काफिये जायज होंगे।
नोट यह नियम केवल मतले के लिये ही है।
No comments:
Post a Comment