Wednesday, January 15, 2025

लघुकथा - Exit विंडो

 Exit विंडो 


जब मैंने रेल टिकट बुकिंग एजेंट से कहा कि  मुझे खिड़की वाली सीट चाहिए तो उसने मेरे सामने दो विकल्प रख दिए :

 -- कौन सी खिड़की वाली सीट , साधारण फिक्स्ड खिड़की या Exit विंडो ?

- इनके दाम में कुछ अंतर हैं क्या ? मैंने जिज्ञासा से पूछा। 

- जी , जनाब , Exit विंडो वाली सीट के लिए टिकट की  क़ीमत से अलग १००/ रूपये एक्स्ट्रा लगेंगे । बुकिंग एजेंट ने तपाक से जवाब दिया। 

- ऐसा क्यों भाई जी , Exit विंडो के एक्स्ट्रा पैसे क्यों ? मैंने अचरच से पूछा। 

- ऐसा इसलिए भाईजान , क्योंकि अगर ट्रेन में कोई दुर्घटना हो जाये  , कोई आगजनी हो जाये तो आप सबसे पहले Exit विंडो से कूद कर अपनी जान बचा सकते है और ये जुमला तो आपने सुना ही होगा कि ' जान है तो जहान है '।  बुकिंग एजेंट ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया। 

उसका जवाब सुन कर मैंने चुपचाप उसे १००/ एक्स्ट्रा  पकड़ा दिए और राहत की एक गहरी साँस ली।  

No comments:

Post a Comment