रंगीन पोस्टर
नेता , बड़े - बड़े रंगीन पोस्टरों से
ढँक देते हैं
ग़रीब जनता के घाव ,
मात्र एक छलावा
कुछ दिनों का भुलावा
हम भी जानते हैं
आप भी जानते हैं
चुनाव होते ही
ये रंगीन पोस्टर उतर जाएँगे
और
ग़रीब जनता के घाव
फिर से उभर आएँगे।
No comments:
Post a Comment