राम भक्त
अयोध्या मंदिर में राम लला के दर्शन करते ही बिरजू की धर्मपत्नी भाव विभोर हो बिरजू से बोली , " देखिये ना , कितनी सुन्दर मुस्कुराहट है राम लला की .."
-" इनकी मंद मंद मुस्कुराहट पर ना जाओ , हम जैसे करोडो लोगो पर लगी GST की रकम से ही अपना इतना बड़ा घर बना के बैठे हैं। आज भी करोड़ों लोग बेघर हैं लेकिन इन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता , इन्हें तो बस अपने महल से मतलब है ...."बिरजू ने व्यंग्य से जवाब दिया
- "अपने महल से मतलब है ..आख़िर मतलब क्या है आपका ? पत्नी ने जिज्ञासा से पूछा। "
- " मतलब यही है कि राम लला ने अपने सब भक्तों को ठगा , लेकिन भक्त अधिक अमीर बनने की चाह में चढ़ावा चढ़ाते ही जा रहे हैं। राम लला अपने भोले भक्तों की इस योजना पर मुस्कुराये नहीं तो क्या करें , तुम बिलकुल ठीक कह रही हो राम लला की मुस्कुराहट अप्रतिम है। "
मंदिर के प्रांगण में उठते राम लला के जयकारों के साथ बिरजू और उसकी पत्नी के जयकारें घुलमिल गए थे :" जय श्री राम , जय श्री राम।" बिरजू की पत्नी की निगाह राम लला की अनुपम मुस्कुराहट पर देर तक जमी रही थी।
No comments:
Post a Comment