बतरस - 2

 कोरोना काल में पति के जन्मदिन पर :


पत्नी - लीजिये ,केक तैयार है। शमा भी रौशन है , बुझाइये इसे अपनी साँसों से । 

पति - हाँ , हाँ क्यों नहीं , अभी बुझाता हूँ फूँक मार कर। 


पति ज़ोर से फूँक मारता है ,लेकिन शमा नहीं बुझती । 


पत्नी - और ज़ोर से मारिये फूँक । 


पति और ज़ोर से फूँक मारता है ,लेकिन शमा तब भी  नहीं बुझती । 


पति घबराते हुए  - लगता है ऑक्सीजन लेवल कम हो गया है , ज़रा ऑक्सी मशीन तो लाओ । 


दोनों के बीच खड़ा उनका लड़का -क्या पापा , मॉस्क तो हटा लीजिये पहले। 



लेखक - इन्दुकांत आंगिरस 


No comments:

Post a Comment