मुरादों का पुल
मेरा नाम ' कार्लोव मोस्त ' है
दुनिया मुझे
चार्ल्स ब्रिज के नाम से भी
जानती है
प्राग में बहती ' वल्तवा '
नदी पर
मैं अकेला पुल नहीं
ओर भी बहुत से पुल हैं
लेकिन वे सब ख़ाली ख़ाली
सूने सूने
वहाँ अक्सर कोई नहीं जाता
कोई दिलजला भी नहीं
लेकिन मुझ पर हर वक़्त
एक मेला - सा लगा रहता है ,
मुझ पर थिरकते
अनगिनत क़दमों का
संगीत सुन कर
मेरे नीचे बहती नदी की
लहरें भी गुनगुनाने लगती हैं
सैकड़ों दिल
एक साथ धड़कने लगते हैं
प्रेमी - युगल
एक दूसरे का हाथ थामे
गलबहियां डाले
मुस्कुराते , गुनगुनाते
इधर से उधर
अपने अपने दिलों के
तापमान के अनुसार
मुझे पार करते हैं
मुझ पर बनी
सेंट जॉन की मूर्ती को
अपने हाथों से स्पर्श करते हैं
मांगते हैं
मुहब्बत भरी मुरादें
ओर अपने अपने
हिस्से की मुहब्बत ,
मुहब्बत ,
जिसकी अपनी
कोई ज़ात नहीं होती
जिसका अपना
कोई रंग नहीं होता
जिसका कोई नाम नहीं होता
जो फूल बन कर खिलती है
हर प्यार करने वाले के दिल में
बदलती हैं करवटें
प्रेमियों के सपनों में ,
एक दूसरे के
हाथों में फँसी उँगलियों में
क़ैद हो जाती हैं
प्यार की जानी - अनजानी मंज़िलें
प्रेम के नशे में डूबे
इन लड़खड़ाते क़दमों का संगीत
इस दुनिया में
मुझ से बेहतर कौन समझेगा
मेरी देह नहीं बल्कि
मेरी आत्मा पर
अंकित हो जाते हैं
प्रेमी - युगलों के क़दमों के निशान ,
बस , यही तो है मेरी धरोहर
मेरी मुहब्बत की दुनिया
मैं गुनगुनाने लगता हूँ
अमर - प्रेम का एक गीत
और तभी
आकाश से शुरू होती है बारिश
तेज़ बारिश
सभी प्रेमी - युगल
अपनी अपनी
मुहब्बत का हाथ थामे
दौड़ कर
पार कर जाते हैं मुझे
और मैं यहाँ
अकेला भीगता रहता हूँ
इस आग भरी बारिश में।
Bridge of wishes
BRIDGE of WISHES
My name is 'Karlovy Most'
Also known as ' Charles Bridge '
Not the only bridge
On Vltava river in Prague
There are many other bridges too .
They are all empty
desolate desolate
No one wanders on them
Not even a broken heart ,
But I embrace them all
Agog in festive spirit!
Waves of the river
flowing beneath me
start humming
to the musical rhythm of
dancing steps, joyful!
Hundreds of hearts
start beating together.
Lovers - couples
smiling , singing, swaying,
From one end to the other
holding each other's hands
Smitten by passion.
They touch the statue of St John
That I hold in my arms
Asking for loving wishes
and their own share of love .
Love,
Does not have any caste
Does not have any colour
No name, only a profound emotion
Blooms like a flower
in the heart of every lover.
Love,
Like dreams of lovers
Fingers tucked in hands
A promise not to let go
in known and unknown destinations.
Who better than me
Will understand
the music of these steps
Intoxicated in love?
Footsteps of lovers
Leave everlasting impression
not on my body
but my soul .
This is my heritage
my world of love.
I start humming
The eternal Song of Love!
Then suddenly
Showers from the sky,
drenching rain.
All Lovers - Couples
holding each other hands
cross me hurriedly
To find shelter
And I am left alone
A desolate soul
Getting soaked
In this fiery rain.