दीवार
मैं मानता हूँ
हमारे घरों के बीच खड़ी दीवार
हम दोनों में से ही
किसी ने नहीं बनाई
पर दीवार
जब है , तो है
आओ ,
कुछ ऐसा करे ऐ दोस्त !
कि जैसे ये दीवार
बनी थी
वैसे ही ढह जाए
और
तुम्हारा और मेरा घर
जो बँटा हुआ है
इस दीवार से ,
फिर से जुड़ जाए।
https://cdn.pixabay.com/photo/2016/03/16/11/16/brick-wall-1260304_960_720.jpg
No comments:
Post a Comment