नियम नं4
---------------
शब्द की अंतिम अक्षर की मात्रा यदि दीर्घ मतलब 2 है तो बह्र की माँग के अनुसार 2 की जगह 1 मानकर मात्रा गणना कर सकते हैं।। जैसे
किताबों की मात्रा 122 है बहर की माँग के अनुसार 121 कर सकते हैं
किनारे 122 की जगह 121 मान सकते है
दुबारा 122 की जगह 121 मान सकते हैं
पल्लू 22 की जगह 21 मान सकते हैं।
ओखली 212 की जगह 211 मान सकतू हैं।
नियम 5
----------
नाम की मात्राका पतन नहीं कर सकते। जैसे
अनीता को अनीत मानकर गणना नहीं कर सकते
अनीता 122 भविष्य में भी 122 ही रहेगा
लंका 22 भविष्य में भी 22 ही रहेगा
सीता 22 भविष्य में भी 22 ही रहेगा
अर्थात संज्ञा की मात्रा में परिवर्तन नहीं कर सकते।
नियम नं 6
--------------
तत्सम शब्दों की मात्रा में कोई परिवर्तन नहीं करते हैं। जैसे- दीपावली 2212 की मात्रा वही रहेगी
No comments:
Post a Comment