गायत्री मंत्र
मुझे आज भी याद है 
आंध्रा स्कूल में
प्रथम कक्षा में 
मेरा पहला दिन,
आये थे कक्षा में 
प्रिंसिपल महोदय 
और पूछा था उन्होंने –
'गायत्री मंत्र किसको आता है?'
पूरी कक्षा चुप थी लेकिन 
मैंने अपना हाथ उठा दिया था
फिर खड़े होकर सभी को 
गायत्री मंत्र सुना दिया था
सभी ने बजाई थी जो ताली 
उसका संगीत आज भी 
कानों में ताज़ा है।
 
No comments:
Post a Comment