आर्मी टैंक
आंध्रा स्कूल, दिल्ली के 
आख़िरी सिरे के पीछे वाले 
ग्राउंड में रखा था 
लोहे का एक पुराना आर्मी टैंक 
जिस पर बैठ कर 
मैं खुद को कमांडर समझता 
आर्मी स्कूल में दाखिले के
लिए 
ख़ूब पढ़ता 
लिखित परीक्षा भी 
कर ली थी उत्तीर्ण 
लेकिन साक्षात्कार में 
हो गया था फेल 
आर्मी स्कूल में दाखिला
पाना 
नहीं था खेल 
कमांडर तो नहीं लेकिन 
स्कूल की तरफ से 
२६ जनवरी १९७३ की परेड में 
लिया था हिस्सा 
आज भी भूला नहीं हूँ 
वो तवील किस्सा।
 
No comments:
Post a Comment