Tuesday, September 17, 2024

नीली आँखों वाले चाचा

 

नीली आँखों वाले चाचा

 

 

मेरे दूर के चाचा की आँखें थी नीली

ऐसा ही सुनते आये थे

कि नीली आँखों वाले शख्स

होते हैं बहुत चालाक और धूर्त

पर नहीं मालूम था कि

धूर्त के साथ-साथ थे मेरे चाचा

कपटी और क़ातिल भी

मेरी गप्पी चाची के

हाँ, उनका प्यार का नाम था गप्पी,

एक कहकशाँ-सी थी उनकी हँसी

अजंता की एक मूरत-सी थी

किसी अप्सरा की सूरत-सी थी

जब भी जाता था उनके घर

करती थी बहुत दुलार

स्वर्ग-सा लगता था उनका घर

एक दिन आयी थी बुरी बर

जल कर मर गयी थी गप्पी चाची

खाना बनाते वक़्त फट गया था स्टोव

पर नहीं था यक़ीन मुझे इस ख़बर पर

कोसा था बहुत मैंने

नीली आँखों वाले चाचा को

और रोया था जी भर कर

आज भी गप्पी चाची को याद कर

मेरी आँखें हो जाती हैं नम।

No comments:

Post a Comment