Saturday, June 15, 2024

लघुकथा - नौकरी

 लघुकथा - नौकरी 



 नौकरी के लिए आये उम्मीदवारों में से दो उम्मीदवारों को शार्ट लिस्ट कर लिया गया था। अंतिम निर्णय कंपनी के मालिक ने लेना था। कम्पनी के निदेशक को यह जान कर हैरानी हुई कि मालिक ने उस उम्मीदवार को चुना जो अनुभव और शिक्षा में दूसरे उम्मीदवार से कम था ।  आख़िर निदेशक ने झिझकते हुए मालिक से पूछा - सर , आपने एम . ए . पास वाले को नौकरी न दे कर बी . ए. पास वाले को नौकरी दे दी ?

" अरे  बी . ए. पास है तो क्या हुआ। उसने सुन्दर काण्ड में सर्टिफिकेट और रामचरित मानस में डिप्लोमा  कर रखा है और वो भी अमेरिका से। " - मालिक ने पुरज़ोर आवाज़ में जवाब दिया। 


उनका जवाब सुन कर निदेशक का  मुहँ ही नहीं , आँखें भी खुली की खुली रह गयी।  


- इन्दुकांत आंगिरस  


No comments:

Post a Comment