Saturday, June 10, 2023

लघुकथा - मंत्री का वा'दा


 मंत्री का वा'दा

 

चुनाव परिणाम के बाद नए स्वास्थ्य मंत्री से पूछा गया प्रश्न -

"मंत्री जी , सरकारी अस्पतालों की हालत नाज़ुक है , मरीज़ ज़मीन पर पड़े रहते हैं , महंगी दवाइयां उपलब्ध नहीं होती , मरीज़ों को  दाखिले और सर्जरी  के लिए महीनों इन्तिज़ार करना पड़ता है।  इन समस्याओं  को दूर  करने के लिए आप कौन से ठोस क़दम उठाएंगे ?"

- "देखिये , हमारी पूरी कोशिश रहेगी कि जल्दी से जल्दी स्थिति को सुधारा जाये। अगले कुछ सालो में नए अस्पतालों के निर्माण की भी योजना है। लेकिन इस सब में समय लगेगा।  मेरी ख़ुद अपनी तबियत ठीक नहीं है , अगले हफ़्ते अमेरिका में मेरी सर्जरी है।  मैं वा'दा करता हूँ , वहां से लौट कर इन समस्याओं का निदान शीघ्र अति शीघ्र होगा। "


मंत्री जी का जवाब सुन कर रिपोर्टर इसके अलावा और क्या कह सकता था - Get well soon , आदरणीय मंत्री जी !


लेखक - इन्दुकांत आंगिरस 

No comments:

Post a Comment