Friday, July 4, 2025

Final Geet - ज़िक्र ही करे ना जो

 दिल की पुकार का, मुफ़लिस के प्यार का ।


टूटे  से    साज़  का ,   डूबी  आवाज़  का ।


ज़िक्र ही करे ना जो , गीत ही वो क्या.....?




पंछी की  प्यास का , बादल की आस का ।


इतिहास  काल  का , आगे के  साल  का ।


ज़िक्र ही करे ना जो , गीत ही वो क्या......?




लाजो की लाज का , जलते से आज का ।


 टुकड़ों के काँच का , उठी  तेज आँच  का ।


ज़िक्र ही करे ने जो , गीत ही वो क्या.....?




ग़ैरों के  घाव का ,   डूबी सी नाव का 


टूट गए भाग का , तन - मन की आग का 


ज़िक्र ही करे ने जो , गीत ही वो क्या 



कवि - इन्दुकांत आंगिरस

Thursday, July 3, 2025

शहर और जंगल - अंतरराष्ट्रीय बालिका वर्ष

 अंतरराष्ट्रीय  बालिका वर्ष 


काशी से पधारे 

साधू महात्मा के चरणों मैं 

गर्भवती दुलारी ने 

जैसे ही शीश नवाया 

' कन्यावती भव ' का 

आशीर्वाद पाया 

दुलारी झटके से दो क़दम पीछे हटी 

उसकी आँखें रह गयी फटी की फटी 

' महाराज ! आप तो अन्तर्यामी हैं 

मैं तो पहले ही  दो  पुत्रियों की माता हूँ 

फिर एक और !

मुझ दुखिया को कब मिलेगा ठौर ? '

साधु का चढ़ गया पारा 

वह क्रोधित हो हुंकारा 

' चुप कर मूर्ख , पुत्री ही होगी तेरे 

इतना भी नहीं जानती 

समय को नहीं पहचानती 

पूत बन रहे हैं कपूत 

आज ढूँढने पर भी नहीं मिलता 

श्रवण कुमार 

यूँ भी 

यह अंतर्राष्ट्रीय बालिका वर्ष है 

सावधान !

अगर इस वर्ष जन्मा तूने पुत्र !

आज सिर्फ 

लष्मीबाई जैसी 

वीरांगनाओं की हैं दरकार। '

 

Ghazal - RAV _ Lesson

 आज का तरही मिसरा

'फूलों की तर्ह आपका किरदार ही नहीं' 

रदीफ़ - ही नहीं

क़ाफ़िया - किरदार, अखबार, दीदार, सरका, बीमार ,लाचार, अनुसार ख़ूँख़ार, अम्बार, दस्तार आदि

निवेदन - इस मिसरे को मतले में न लें। अन्य किसी शेर में गिरह लगा सकते हैं।

बह्र है

मफऊल फाइलात मुफाईल फाइलुन

221   2121 1221 212

Wednesday, July 2, 2025

शहर और जंगल - बैसाखी पर लटका ईमान

 बैसाखी पर लटका ईमान 


बेबस देखता है 

किसी गहरी खाई में 

अपने ही टुकड़े 

हर तरफ़

दरारें ही दरारें 

आती हैं नज़र ,

मैं कहाँ तक लगाऊँ 

इश्तहार इन सब पर 

इस आकाश के क्षितिज भी 

न जाने कहाँ खो गए ,

कटे पंखों वाले परिन्दें भी 

उड़ने की कोशिश मैं 

थक कर सो गए ,

आओ , आओ 

इनके जागने से पहले 

हम इस जंगल में 

आग लगा दें 

और इंसानियत के 

जितने भी मूल्य हैं 

उन सब को भुला दें। 

Tuesday, July 1, 2025

शहर और जंगल - सलीब का मूल्य

 सलीब का मूल्य 


तुम्हारी आवाज़ 

कई बार टूटी है 

दीवारों से टकरा कर 

भीड़ ने कई बार 

कुचली है तुम्हारी आवाज़ 

बेहतर होगा 

तुम कपडे उतार लो 

वार्ना भेड़िये फाड़ डालेंगे 

यक़ीन मानो 

तुम्हारी देह में  कीलें 

बिलकुल नहीं ठोकी जाएँगी 

वैसे भी 

सलीब पर टँगने का 

अब मूल्य  नहीं रहा। 

Monday, June 30, 2025

शहर और जंगल - जुआ

जुआ 


हमने पहले भी 

बग़िया में उगाये थे गुलाब 

पर कोई न रोक सका 

अपनी उँगलियाँ  

सभी ने तोड़ - तोड़ कर 

सजा लिए 

ख़ूबसूरत गुंचे 

गुलाब पर आने से पहले शबाब 

यक़ीन मानो  

मेरी ज़िंदगी तो 

बीएस एक जुआ बन कर रह गयी है 

जिसका हर दाँव 

तुमने ही जीता है 

मेरा अंदर - बाहर 

सब रीता है 

ऐ मेरे नाख़ुदा 

तुम मुझे 

लगाओ , न लगाओ उस पार 

तुमसे मैं अक्सर हारा हूँ 

आज फिर जाता हूँ हार। 

Saturday, June 28, 2025

UMRAN Board

 


Rudra Pratap  - rpsk99111@gmail.com


Tushar Kaushik  - harshkaushik74680@gmail.com


Afsana  -  afs28225@gmail.com


Mohammad Kamil  -  razakamil78@gmail.com


Indu Kant Angiras -  angirasik@gmail.com


Zarif Razeen --  razeenzarif22@gmail.com


mahreen --  mahipathan300@gmail.com


Mahak jadaun  -  mahakjadaun002@gmail.com


Rumi perween  -  rumiperweenjnv@gmail.com





शहर और जंगल - अपरिचित

 अपरिचित 


ओ  अपरिचित !

तुमसे परिचय न बढ़ाने का कारण 

सिर्फ़ इतना था कि

मेरा नागा स्वार्थ 

कल किसी चौराहे पर 

तुम्हें नंगा  करता 

तुम अपने तन को ढाँपती

कमजोर हाथों से मारती 

मैं फिर भी नहीं मरता 

इन मुक़फ़्फ़ल किवाड़ों को 

तुम कब तक खटखटाओगी  ?

इनकी हक़ीक़त भी इक दिन 

तुम जान जाओगी 

मेरा पाप फिर भी 

तुम्हारी मुट्ठी में बंद नहीं हो पाएगा 

और मैं जनता हूँ 

तुम्हारी बंद मुट्ठी का गुलाब भी 

कभी पत्थर नहीं हो पाएगा। 

JOBS

 Changel.T


Senior Staffing Specialist


M : 9778705958


E : changelT@affluentgs.com


W : www.affluentgs.com

Sanskrit Lessons

 क्त एवं क्तवतु

ये दो प्रत्यय भूतकाल में प्रयुक्त होते हैं। क्त का त तथा क्तवतु का तवत्  शेष रहता है।

जाना, चलना अर्थ की और अकर्मक  धातुओं से क्त प्रत्यय होने पर कर्ता में प्रथमा व कर्म में द्वितीया विभक्ति होती है।

उदाहरणार्थ- सः गृहं गतः। सः आगतः। सः सुप्तः। सः मृतः।


सकर्मक धातुओं में क्त प्रत्यय होने पर कर्ता में तृतीया व कर्म में प्रथमा विभक्ति होती है। क्रिया का लिंग, वचन, विभक्ति कर्म के अनुसार होगी न कि कर्ता के अनुसार। 

अकर्मक धातुओं से क्त प्रत्यय होने पर कर्ता में तृतीया व क्रिया में नपुंसक लिंग एकवचन होता है।

क्त प्रत्ययांत शब्द, कर्म के अनुसार पुलिंग हो तो राम के समान, स्त्रीलिंग हो तो रमा के समान और नपुंसक लिंग हो तो धन जैसे रूप चलेंगे।

उदाहरणार्थ- उसने काम किया। 

                  तेन कार्यं कृतम्।

-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------


क्त प्रत्ययान्त शब्द 

   धातु           शब्द    अर्थ

    अद्      ‌जग्ध:     खाया 

   अधि + इ   अधीत:  पढ़ा 

अर्च्    अर्चित:  पूजा किया

आप्     आप्त:    पाया 

  आ+ रभ्   आरब्ध: आरम्भ किया 

आ + ह्वे   आहूत:  पुकारा 

इष्   इष्ट:  चाहा 

ईक्ष्   ईक्षित: देखा हुआ 

कथ्  कथित:  कहा 

कुप्   कुपित:    क्रुद्ध हुआ 

कृ     कृत:     किया 

क्री  क्रीत:    खरीदा 

क्रीड्   क्रीडित:   खेला 

क्रुध्    क्रुद्ध:  क्रुद्ध हुआ 

क्षिप्     क्षिप्त:   फेंका 

खाद्    खादित: खाया 

गण्    गणित:  गिना 

गम्   गत:    गया 

गै     गीत:    गाया 

ग्रह्   गृहीत: ग्रहण किया 

चल्     चलित: चला

चिन्त्  चिन्तित:    सोचा 

चुर्    चोरित: चुराया

--------------------------------------------------------------------------------------------------

Friday, June 27, 2025

शहर और जंगल - अनकहे शब्द

 अनकहे शब्द 


कुछ अनकहे शब्द 

जब बन जाते हैं महाकाव्य 

तब क्या अर्थ रह जाता है 

उन अंतहीन शब्दों का 

जिनका अर्थ तलाशने में 

कई बार 

टूटता , बिखरता है आदमी 

सहता है सब कुछ 

और 

कह नहीं पाटा कुछ भी 

ठीक उस नदी की मानिंद 

जो उम्र के हर मौसम में 

अपना रास्ता 

स्वयं तय करती है 

और अनजानी 

मंज़िलों की  तलाश में 

भटकती रहती है 

सदियों तक 

ठीक अनकहे शब्दों की तरह। 

Thursday, June 26, 2025

शहर और जंगल - गुलाब

 गुलाब 


भला लगता है  मुझे 

अपने आँगन का यह गुलाब 

एक सम्बन्ध जुड़ा है मेरा 

इस गुलाब से ,

पर जाने क्यूँ

इसकी डाली में 

सिर्फ़ बबूल उगते हैं , 

तुम्हीं कहो ! 

तुम्हीं ने बोया था यह गुलाब 

सिर्फ़ एक फूल 

पर उगते रहे बबूल ,

अब न जाने कब तक 

सहलाती रहेंगी 

मेरी उँगलियाँ 

इस बंजर गुलाब को। 

Wednesday, June 25, 2025

शहर और जंगल - अजन्मा

 अजन्मा 


वह जन्म लेने से पहले ही मर गया 

आँख का आँसू

पलक तक आते आते ठहर गया 

सहज हो  सकता है 

खिली हुई धूप में गुलाब - सा महकना

पर मेरे दोस्त !

कितनी वज़नी होती है 

एक गुलाब की मृत देह 

किसी सीने पे ठहरे हुए पहाड़ से पूछो 

मन मन भारी क़दमों से पूछो 

पूछो उस गीली मिटटी से 

जिस पर पैरों के नन्हें नन्हें निशान 

बनने से पहले ही मिट गए 

पूछो उस बदक़िस्मत बाप के 

अरमानों से 

जो वक़्त से पहले ही लुट गए 

पूछो उन फैली हुई बाँहों से 

जिनमें सिमटने को रह गया 

सिर्फ़ धुआँ , सिर्फ़ काला धुआँ

इस दुनिया के जंगल में 

जाने किस हैवान को देख कर 

वह डर गया 

वह जन्म लेने से पहले ही मर गया 

वह अकेला नहीं 

मेरे देश में सैकड़ों बच्चें 

जन्म लेने से पहले ही मरते हैं 

मालुम नहीं किस हैवान से डरते हैं ?  

 

Tuesday, June 24, 2025

Rangeen Shairi _ 1

 हँसी है दिल-लगी है क़हक़हे हैं

तुम्हारी अंजुमन का पूछना क्या

इक मिरा सर कि क़दम-बोसी की हसरत इस को
इक तिरी ज़ुल्फ़ कि क़दमों से लगी रहती है


- मुबारक अज़ीमाबादी

---------------------------------------------------------------------

कल वस्ल में भी नींद न आई तमाम शब
एक एक बात पर थी लड़ाई तमाम शब

ख़्वाब में बोसा लिया था रात ब-लब-ए-नाज़की
सुब्ह दम देखा तो उस के होंठ पे बुतख़ाला था

- ममनून निज़ामुद्दीन

----------------------------------------------------------------------------------------

Monday, June 23, 2025

शहर और जंगल - गंध अपनी अपनी

 गंध अपनी अपनी 


हम समझदार हैं

इसीलिए आप मूर्ख हैं 

हमारे बोये फूलों को 

कैक्टस कहते हैं आप 

इनकी ख़ुश्बू से तो 

बड़े बड़े कलेक्टर  गश खा गए 

कहाँ रहते हैं जनाब ?


आपके फूल भी कोई फूल हैं !

न रंग , न सुगंध 

इनकी बू  नथनों तक  जाकर लौट आती है

अपनी व्यथा आप सुनाती है

खिल खिल कर आपके फूल 

मंदिर की देहरी पर मुरझाते रहें 

या किसी की क़ब्र पर आँसू  भाते रहें 


हमारे फूलों को देखिए 

न किसी के आने में 

न किसी के जाने में 

हमारे फूल हर हाल में मुस्कुराते हैं

यूँ ही नहीं हम नेताओं को 

माला इनकी  पहनाते हैं 


यक़ीन मानिए 

हमारे फूल आत्मा तक उतर जाते हैं 

यह और बात है कि

वहाँ भी कैक्टस बो आते हैं। 

Images

 Image by Christian Holm from Pixabay

Sunday, June 22, 2025

Persian

 शुनीदम् आशिक़ाँ रा मी नवाज़ी 

मगर मन ज़ाँ मयाँ बेरूनम् ऐ दोस्त!

~निज़ामी गंजवी (मृत्यु : 1209 ई॰)

Saturday, June 21, 2025

शहर और जंगल - लिखना

 लिखना 


हम क्या जानें 

अनपढ़ , गँवार

राजनीति , समिति 

संसद , राजपथ 

मंत्री , प्रधानमंत्री 

होगी , जिसकी होगी सरकार 

हम को दो रोटी की दरकार 


कौन सुनेगा हमारी आपबीती 

आप या आपकी राजनीति ?

ज़ात हमारी मज़दूरी है 

रोना अपनी मजबूरी है 

दो जून की रोटी गर मिल जाए  

फूल इस बग़िया  के फिर खिल जाएँ 

श्रम ही अपनी पूजा है 

बाक़ी सब बेकार ,

अख़बार 

हम पढ़ नहीं सकते 

स्वप्न हम गढ़ नहीं सकते 

भैया , तुम कवि हो।,

तुम लिखना 

लिखना , हम ग़रीब भी हैं 

ग़रीबी की रेखा में भी हैं 

रहने को अपने पास कोई घर नहीं है

फिर भी हम यारों ! बेघर नहीं हैं 


फुटपॉथ ही अपना बसेरा  है 

दूर बहुत हमसे सवेरा है 


लिखना 

हमारा पेट , पेट नहीं कुआँ  है 

जिसको जितना भरते हैं 

उतना ख़ाली होता है 


लिखना 

मरता है कोई , तो मरे 

भूल से भी कोई 

इस कुएँ  को न भरे 

बन के बम 

न कहीं  कोई फट जाए 

किसी रेल के नीचे 

न कोई कट  जाए 


लिखना 

किसी के बम बनकर 

फटने से पहले लिखना 

किसी के रेल से 

कटने से पहले लिखना। 


Friday, June 20, 2025

Urdu Words

 نقصان

خامُشی
جَہان
اِلْزام
قافلا
نَسِیب
ثَمَر


اُمِّید
طَبِیعَت
آواز
آرْزُو
روزگار
کَشْتی
مُسافِر
---------------------

شَوق
فِطْرَت
تَہْذِیب
بَرکَت
دَغا
چَراغ
رَوشْنی

Image by Dirk from Pixabay

------------------------------------------------------------------

Russian Key Board

й ц у к е н г ш щ з х ъ

ф ы в а п р о л д ж э

я ч с м и т ь б ю .


Image by Burzoom from Pixabay

-----------------------------------------------
сaps

Й Ц У К Е Н Г Ш Щ З Х Ъ

Ф Ы В А П Р О Л Д Ж Э

Я Ч С М И Т Ь Б Ю . 

--------------------------------------------------------------

Спасиба 

Mera Fasaana

 शायद अप्रैल का महीना था।  हवा में वसंत की ख़ुश्बू  अभी तैर रही थी। रात के सन्नाटे में सिर्फ पेड़ो के हिलने की आवाज़ मेरे कानों से गुज़र रही थी।  मैं अस्पताल के बिस्तर पर लेटा हुआ था। पलकें नींद से भारी  थी लेकिन मैं सो नहीं पा रहा था। अस्पताल का पहला दिन आज भी ज़ेहन में ताज़ा है।  मुझे सुबह के वक़्त OPD में दिखाया गया था। सरकारी विशेषज्ञ ने मुझे इस अस्पताल के लिए रेफेर कर दिया था। एक लम्बे गलियारे में , मैं इक स्ट्रेचर पर लेटा हुआ था।  एक बुजुर्ग डॉक्टर मेरी जाँच कर रहा था।  उसका जाँच करने का तरीका काफी अजीबो ग़रीब था।  वह अपने 

Thursday, June 19, 2025

प्रेम आँसू - Szerelmi könnyek

 

प्रेम आँसू

मेरी आँख में  ठहरा 

यह प्रेम आँसू

इस धरती के 

महासागर से भी गहरा हैं 

क्यों कि 

इसमें समाहित हैं 

हमारे अनंत प्रेम का 

अंतहीन सागर  


Szerelmi könnyek


Szemem szerelmi könnye

 mélyebb, mint egy óceán,

Mert

benne van

 örök szerelmünk 

örök tengere .

Business Loan

 Business Loan of 5 K - Start Date - 14-02-2025


 Business Loan of 5 K - Start Date - 19-06-2025

Wednesday, June 18, 2025

Delta Lingua

Presented by I K Angiras : 

शहर और जंगल - मेरे मरने के बाद भी

 मेरे मरने के बाद भी 


मेरे मरने के बाद भी  न कुछ बदलेगा 

फूल तब भी खिलेंगे 

जुलूस तब भी निकलेंगे 

जश्न , हंगामे 

यूँ ही रहेंगे महकाते 

काली स्याह अँधेरी रातें 

सूरज जैसा भी होगा , उगेगा 

चाँद बदरिया की धज पर ही रुकेगा 

बर्फ यूँ ही रहेगी पिघलती पहाड़ों से 

ये और बात है 

कुछ नदियाँ फिर भी बहेंगी सूखी 


मेरे मरने के बाद भी  न कुछ बदलेगा 

फिर क्या अर्थ है मेरे मरने का 

क्यों मैं घोंपता हूँ 

अपनी ही आँखों में सलाखें ?

क्यों मैं काटता हूँ 

अपनी मज़बूत टाँगें ?

शायद , हाँ शायद 

किसी बंजर आँख में इक गुलाब खिल जाए

उधड़ा हुआ गिरेबाँ किसी का सिल जाए 

हाँ , शायद इसीलिए 

अर्पित करता हूँ अपने प्राण 

पर आज तक समझ नहीं पाया 

क्या नाम है इस लालसा का ?

कैसे , कहाँ से आती है मन में ऐसी कामना ?

शायद इसीलिए आज तक मर नहीं पाया 

जो भी हो इस कामना का कारण 

जब भी हो मेरी मृत्यु 

लेकिन हे ईश्वर !

मेरी मृत्यु से पहले मुझे न मारना।  

AI _ PRIYA

 1. Sweeping and Mopping the House


Description: A young woman who is maid is  dressed in simple  salwar kameez. The top is a light pink with intricate golden embroidery, paired with matching loose-fitting pants. She is holding a broom in one hand and has a mop in the other. Her hair is tied back in a neat bun, and she has a cheerful expression on her face. The background shows a clean, bright living room with sunlight streaming in through the windows.

2. Babysitting

Description: A beautiful  young maid woman in simple cotton   saree with delicate patterns. The saree is draped elegantly, and she wears a simple yet pretty blouse. She is sitting on the floor and 2 year old  baby is  playing with colorful toys. The baby is laughing, and the  woman has a warm smile, displaying a nurturing vibe. The setting is a living room of a flat showing window and from window another apartment building can be seen at distant . Room is well lit and neat and clean having sofa table and painting on wall and a fan . 
3. Cooking Food

Description: The beautiful young middle aged woman  is shown in a stylish, modern salwar kameez, featuring a bright blue top with intricate mirror work and white pants. She is an experienced cook standing in a kitchen, stirring a pot on the stove. Her hair is knoted tightly and she is wearing a thin , disposable polythene  hair cover , and she is wearing an apron over her outfit. The kitchen is filled with fresh vegetables and spices, emphasizing the theme of cooking. She looks focused and happy as she prepares a meal.

4. Housekeeping Work

Description: A beautiful young  woman of 25 years  is dressed in a smart, formal salwar kameez suitable for housekeeping, featuring a dark green top and beige pants. She is holding a vacuum cleaner and is in the midst of cleaning a well-organized living room. Her hair is tied back in a ponytail, and she has a determined look on her face. In the background, you can see neatly arranged furniture and decorative items, showcasing a homely atmosphere. Living room is well lit .Living room has a window from where another apartment building can be seen . Living room also has a painting on the wall . Cleaning woman is not wearing shoes , she is bare foot .

Brief Bio

 Indu Kant Angiras , a poet and an author.  Languages - Hindi ,English, Hungarian, Greek, Czech, and Urdu. Literary translation from Hungarian to Hindi .  Published 7 solo books and 8 collective books . Founder : Parichay Sahity Parishad and  ΣΑΝΑΔ FOUNΔΑΤΙΟΝ . Active  Youtuber

Tuesday, June 17, 2025

Hindi Urdu Adbi Sangam Sir

From 


To , 


Subject : Avertising and Sponsorship for International Literary and Cultural Program on 12-10-2025

Dear Sir / Madam,

I , Dr Naqvi , am writing to you on behalf of Hindi Urdu Adbi Sangam to request your support in advertising and sponsoring our upcoming Literary and Cultural International Event, which is scheduled to take place on 12th October 2025 in New Delhi.

The purpose of this event is to strengthen world friendship and showcase the unique Ganga Jamuni culture of India. The event will feature Kavi Sammelan, Mushaira, and various cultural programs that highlight the diverse cultures of different countries. Additionally, poets, writers, and intellectuals will be felicitated by the 'Hindi Urdu Adbi Sangam' during the event.

As an advertiser/sponsor, your support will not only help us in promoting this event to a wider audience but also in showcasing the rich literary and cultural heritage of India and other countries. Your contribution will play a vital role in making this event a grand success and creating a platform for cultural exchange and mutual understanding.

On this occasion one Souvenir will also be released . The income from this event will be used to support poor and underpriviliged children .

We would be grateful for your support in the form of advertising space or sponsorship. If you are interested in collaborating with us, please let us know so that we can provide you with more details about the event and discuss how we can work together.

Thank you for considering our request. We look forward to the opportunity to partner with you and make this event a memorable and successful one.

Warm regards,


शहर और जंगल - कौन सी दीवार पर

 कौन सी दीवार पर 


हम दोनों ही 

लहूलुहान हैं 

हम दोनों का ही 

सर ज़ख़्मी है 

पर इक फर्क है 

तुम्हारे और मेरे 

ज़ख़्मों में 

मेरा सर तो 

तुम्हारे फेंके पत्थर से ही 

फूटा था 

पर मेरे दोस्त !

तुम 

कब और कैसे ज़ख़्मी हुए ?

मैंने तो तुम्हें

कोई पत्थर नहीं मारा 

फिर कमरे की 

कौन - सी दीवार पर 

तुमने 

पटका था अपना सर। 

PRIYA HOUSEHOLD SERVICES

                                                          PRIYA  HOUSEHOLD SERVICES

                                                              ( Hulimavu , Bangalore ) 



To 

President 

 

  

                               Subject - Offering Quality Household Services at Affordable Prices

Dear Sir / Madam ,


I, PRIYA  am writing to introduce our services of providing  Housekeeping females ,House Maids,  Female Baby Sitter and Female Cooks for individual houses  and apartments  . Our team of diligent and hardworking local females are well-equipped to handle various household tasks and are proficient in multiple languages.

These household workers have  their own families, which reinforces their commitment to honesty and hard work in order to support their loved ones. They have been extensively trained in general etiquettes and integrity to ensure that they deliver quality services to our clients. They have also been trained extensively on hygiene .

We understand the importance of reliability and accountability, which is why we guarantee that if for any unforeseen reason a worker is unable to continue his/her duties, a replacement will be provided promptly to ensure that the household functions work smoothly.

Our household females are available at affordable costs and are eager to assist you with your daily tasks. Whether you require assistance with cleaning, cooking, or general household work, our team is here to help.

If you are interested in availing of our services or would like to learn more how we can support your household needs, please do not hesitate to contact us at 9535451342 or  priyan911991@gmail.com. We look forward to the opportunity to work with you and provide exceptional service.


Thanking  you in advance  for considering our services.


Sincerely,


PRIYA 

Director -PRIYA  Household Services 

9535451342 , e-mail - priyan911991@gmail.com

Bangalore

Sunday, June 15, 2025

Addresses

 Ms Meenakshi Jijivisha 

House No- 892 , Sector - 10

Housing Board

( Near Arzoo Tailors ) 

Faridabad - Haryana - 121006

Mob -  8700857305


-----------------------------------------------------


Mr K P Anmol 

Anmol- Pratiksha - 321/4

Solanipuram 

Roorkee , Uttrakhand - 247667

Mob - 8006623499

-----------------------------------------------------------

Ms Namita Rakesh 

Flat No - 202 , Tower - H

Park Grandeodra 

BPTP , Sector - 82

Greater Faridabad -121007

Mob - 9212483258

-----------------------------------------------------------

Ms Devika Menon 

Kailash Dham Apartments 

E- 1 , Sector - 50

Noida 

Uttar  Pradesh - 201301

Mob 9818673624

-------------------------------------------


Saturday, June 14, 2025

UMRAN Meetings

 https://meet.google.com/qtb-hgon-yan


https://forms.gle/cE6GXfbrE2XeFbvV7




[19:36, 15/06/2025] Rajeev Kumar: https://umrangreenschool.in/ugs-scholarship-policy/

[19:36, 15/06/2025] Rajeev Kumar: https://umrangreenschool.in/ugs-scholarship-program-for-language-courses/



ID and Passwords:


Canva / Youtube 

ID - digital.umran@gmail.com

Password - Noida@268


Instagram

Username: umran.org.in

Pass: Umran@268


Username: umrangreenschool

Pass: umran@123


----------------------------------------------------------------------------------------


[20:56, 23/06/2025] Rajeev Kumar: UGS will not consider it successful if the board is not able to sustain it

[20:57, 23/06/2025] Rajeev Kumar: If they resume the class does mean UGS will consider it successful

[20:57, 23/06/2025] angirasik: Yes Sir , I will write to them , they are not getting the rootcause

[20:58, 23/06/2025] Rajeev Kumar: All it will determined after it successful continuation and completion of next semester.. these will be their labour for trust building

[20:58, 23/06/2025] Rajeev Kumar: Write this to board

[20:59, 23/06/2025] angirasik: Ok Sir ,

[20:59, 23/06/2025] Rajeev Kumar: I would say better you instruct than Rudra .. he is just writing but doesn't understand 

--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------


[20:58, 24/06/2025] Rajeev Kumar: You can think, if these people do not qualify to be board members 

This board is not formed to resume the course and provide certificate

[21:03, 24/06/2025] angirasik: Not sure what to do 

Rudra is beating about the same bush.

As he is admin and has a longer association , not sure how to go ahead.

It seems we need more Board members.

[21:05, 24/06/2025] Rajeev Kumar: you need to call a meeting say that this is the problem and it does not seem that this way board will work and UGS will approve the board

[21:06, 24/06/2025] Rajeev Kumar: they can not do anything in their own way - it must align with UGS

[21:06, 24/06/2025] angirasik: Sure Sir, I will call a meeting at the earliest.

[21:06, 24/06/2025] Rajeev Kumar: if does not then UGS does not approve it

[21:06, 24/06/2025] Rajeev Kumar: and you are right you need more board member

[21:06, 24/06/2025] Rajeev Kumar: mature people

[21:07, 24/06/2025] angirasik: I will work on it.

[21:07, 24/06/2025] Rajeev Kumar: and Rudra can not be in Board - because of his qualification

[21:07, 24/06/2025] Rajeev Kumar: or if anyone is like Rudra - they can not be a board

[21:08, 24/06/2025] Rajeev Kumar: to me this board does not give me trust and even they do not qualify - their maturity level is very low

[21:09, 24/06/2025] angirasik: Yes Sir, I will call a meeting soon and will let you know how it goes

[21:09, 24/06/2025] Rajeev Kumar: just anyone can not be a board

[21:09, 24/06/2025] angirasik: You are right.

[21:09, 24/06/2025] Rajeev Kumar: they take it for granted

[21:10, 24/06/2025] Rajeev Kumar: behave like child

--------------------------

https://meet.google.com/bdw-wevm-ztb


---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------


Dear friends , Today's Board meeting was attended by - Rudra , Afsana , Mehreem , Savita and Indu Kant . There was a long discussion about the resuming of current semester which was stopped for some valid reasons. Director of UMRAN Mr Rajeev has done a great job by forming UMRAN and giving an opportunity to all of us to learn foreign languages free of cost , just after paying a meagre amount of registration . Undoubtedly , a lot of work is performed at backend , so much labour and logistics are arranged by UMRAN just to benefit us . We should highly appreciate the community based model of learning  foreign languages .UMRAN provides us international exposure too , so we should respect the values of UMRAN and  follow it's rules , regulations and  policies . We should not forget that UMRAN is also working for women empowerment at grassroot  levels. Economically deprived  women and children are being provided free education . My purpose of mentioning all this is that we should respect UMRAN  values and should not take the things granted . I had a long discussion with Mr Rajeev regarding resuming of current session. Rajeev Sir has agreed to resume classes of current session but with the condition that Board should ensure the smooth and successful completion of  not only this session but also next semester. This semester will become valid only after the successful completion of next semester and ongoing labour by the Board to sustain the thrust . Hope it clears . Will have another urgent meeting tomorrow i.e. 29-6-2025 @ 8 pm . Ensure all should join this meeting in time . Warm regards - Indu Kant

---------------------------------------------------------------------------------------------------------------


[13:02, 01/07/2025] Rajeev Kumar: I suspect that the condition is still not clear to everyone. Rudra's message is different .

[13:52, 01/07/2025] angirasik: It was clearly mentioned in the meeting that the current semester will be valid only after completion of next semester and in this respect my message was also read aloud.

But in the meeting Rudra relaxed a little by saying that certificates will be provided after completion of next semester however if the certificate is required for some Job etc then after checking the authenticity,it may be issued.

As he said this in open meeting, I couldn't oppose it.

 It's a bit confusing for me that in TF group teachers are not responding to my message.

It seems to many I am new person.

Not sure how to go ahead.

Will suggest you to address     one time to All.

It will be clear when people will hear directly from You.

Warm regards _Indu Kant

[13:55, 01/07/2025] Rajeev Kumar: I knew this .  That is why I asked to have a meeting with all the teachers and students who want to resume and know the condition. Otherwise it doesn't make sense .. to me it looks like the board is just forcing me to resume the course without solid ground

[13:56, 01/07/2025] Rajeev Kumar: Students and teachers are still not responsive

[13:56, 01/07/2025] angirasik: Yes Sir

[13:57, 01/07/2025] Rajeev Kumar: Better to start the Fresh semester even with three languages or four languages .. and ofcourse this requires labour, intention.. if they think of just money and certificate then it will not work ...that is why UGS stopped

[14:00, 01/07/2025] angirasik: Yes Sir, You are right.But for this You have to speak in meeting. Are you arranging the meeting?

[14:01, 01/07/2025] Rajeev Kumar: Community based models should have some support, engagement, excitement, value and they know it

[14:02, 01/07/2025] Rajeev Kumar: I am traveling to the UK. I am in a process of preparation

[14:02, 01/07/2025] Rajeev Kumar: I can join meetings and engage with them

[14:02, 01/07/2025] angirasik: You are right but they're not  following

[14:03, 01/07/2025] Rajeev Kumar: It is their learning and building process .. they need labour to build and gain experience

[14:03, 01/07/2025] angirasik: Should I call a meeting tomorrow evening?

[14:04, 01/07/2025] Rajeev Kumar: Immediate meetings will not work . First do poll in group , who are resuming the course and who are looking for the new course , who want to be board . 

And meeting will be on Friday or Saturday

[14:04, 01/07/2025] Rajeev Kumar: There you talk to them clearly

लघुकथा - बछिया का लड्डू

 बछिया का लड्डू 


चौधरी साहिब की गाय ने बछिया को जन्म दिया तो चौधरी  साहिब ख़ुशी से फूले न समाये।  पूरे गाँव में लड्डू बाँटे जा रहे थे  । नुक्कड़ पर चंद लोग फुसफुसा  रहे थे।  

- ' कमाल है यार , अभी पिछले महीने जब चौधरी साहिब की बहु ने लड़की को जन्म दिया था , तब तो चौधरी साहिब का मुँह लटक गया था और अब बछिया के जन्म पर लड्डू  बाँट रहे हैं। ' गोबर ने पूछा था।   

- ' अरे इतना भी नहीं समझते क्या , बछिया बड़ी होकर दूध देगी जबकि लड़की को पढ़ाओ , लिखाओ , खिलाओ , पिलाओ और एक दिन बड़े दहेज के साथ किसी बैल के घर बाँध आओ। यानी नुक्सान ही नुक्सान। ' बुजुर्ग ने समझाया। 

-' सही कह रहे हो भाई , कलयुग है और इस कलयुग में इंसानों की औकात जानवरों से भी कम है। ' कहते हुए गोबर ने चौधरी साहिब के लड्डू से अपना मुँह भर लिया। 


लेखक - इन्दुकांत आंगिरस 

Thursday, June 12, 2025

शहर और जंगल - मज़हबी जुनून

 मज़हबी जुनून 


जब शहर की सड़कों से गुज़रता हुआ 

मुर्दा सन्नाटा 

बंद दरवाज़े की छोटी सी झिरी से 

घर में आ घुसा 

तो कलेजा मुँह को आ गया 

बस अब नहीं बचेंगे हम 

हे ईश्वर !

बस आज की रात किसी तरह गुज़ार दे 

लेकिन समय कब रुका है 

कब किसी शय के आगे झुका है 

मेरी सदा दहलीज़ भी न लाँघ पाई 

दरवाज़े पे एक जंगली दस्तक आई 

दरवाज़ा खोलो नहीं तो तोड़ डालेंगे 

हे ईश्वर ! 

अपनी डूबती कश्ती को बचने अब किसे बुलाऊँ 

इन जवान बेटियों की   उरानियाँ  कहाँ छुपाऊँ

बस अब थोड़ी ही देर में 

मेरी रगों में बहता ख़ून

फ़र्श   पर बिखर जाएगा 

जो काम मुझसे हो न सका 

वो दोस्त मेरा कर जाएगा 

दरवाज़ा खोलो !

ऐ मेरे ख़ुदा ! , कुछ तो बोलो 

अगर तुम मेरी मदद को आ नहीं सकते 

तो फिर 

मुझे अँधा और बहरा बना दो 

क्योंकि ज़बान के होते हुए भी  

गूँगा तो हूँ मैं वैसे ही ,

पर सुनो 

मुझे अँधा और बहरा बनाने से पहले 

एक बार सिर्फ एक बार 

मुझे मोहम्मद , गाँधी , यीशु और नानक के 

बलिदान की कथा सुना दो 

फिर मुझे अँधा और बहरा बना दो। 


दरवाज़ा खोलो 

ऐ मेरे ख़ुदा ! कुछ तो बोलो 

वो दरवाज़े के उस पार जो शख़्स खड़ा है 

यक़ीनन मेरी जान के पीछे जो पड़ा है 

कभी बचपन की गलियों में 

मेरे साथ वो खेला होगा  

इक  दूसरे का सुख - दुःख 

मिलजुल कर हमने झेला होगा 

वो भी मुझको 

देखते ही  पहचान जायेगा 

फिर भी वो ज़ालिम लेकर मेरी जान जाएगा 

फिर खोल ही देता हूँ दरवाज़ा 

भीतर जो वो आता है , आए 

बुझती हो मेरे ख़ून से 

जो प्यास उसकी , तो बुझाए 

बेशक इस क़त्ल को 

हक़ीक़त ही माने आप 

पर फिर भी 

सच कुछ और है जनाब 

वो फ़र्श पर बिखरा 

मेरा ख़ून भी , मेरा नहीं है 

मैं मानता हूँ मेरे दोस्त 

तेरा जुनूँ भी तेरा नहीं है 

क़त्ल तो इक मज़हब ने 

दूसरे मज़हब का किया है 

इस मज़हबी जुनून  ने 

क़त्ल उसका मेरा या तुम्हारा नहीं 

क़त्ल हम सब का किया है। 

ग़ज़ल के दोष - RAV

 ग़ज़ल के दोष


वर्तमान में ग़ज़ल कहने वालों की बाढ़ आ गई है। जिसे देखिये वही ग़ज़ल को सबसे सरल विधा समझकर बिना अरुज जाने बूझे जोर आजमाइस कर रहा है। परिणामस्वरूप ग़ज़लें बहर से ख़ारिज तो होती ही हैं साथ ही उनमें दोष भी होते हैं। ग़ज़ल कहते समय हमें निम्नलिखित दोषों से बचना चाहिये।

 

1. कर्ता,क्रिया,कर्म आदि का अपने स्थान पर न होना।

जैसे - कहा बन्दे से तू संभल जा खुदा ने 

       नहीं तो बुरा हश्र होगा किसी दिन 

इसमें ऊला मिसरा में कर्ता,क्रिया,कर्म कोई भी अपने स्थान पर नहीं है। अतः इस शेर में दोष है। इस दोष को उर्दू में ताक़ीदे - लफ़्जी कहते हैं।

इसे यूँ कहा जा सकता है-

खुदा ने कहा बन्दे से तू संभल जा 

नहीं तो बुरा हश्र होगा किसी दिन 

इस प्रकार कर्ता,क्रिया,कर्म आदि सभी ने अपना स्थान ले लिया है।

2. किसी शेर में किसी शब्द की कमी होना या क्रिया अपूर्ण होना भी शेर के दोष में गिना जाता है। इसे हज़्फे़ लफ़्ज कहा जाता है।

जैसे - ‘‘रात दिन सब एक ही धुन में लगे’’ 

उपरोक्त पंक्ति में ‘‘है’’ की कमी खटक रही है। क्रिया अपूर्ण है अतः इसको इस प्रकार से दुरुस्त कर हज़्फ़े लफ़्जी दोष को दूर किया जा सकता है।

‘‘रात दिन सब एक ही धुन में लगे हैं।’’     

3. दो बेमेल चीजों को या बातों को मिलाना भी शेर के दोष हैं। इसे ऐबे शुतुरगर्बा कहते हैं। शुतुर का अर्थ है ऊँट और गर्बा का अर्थ है बिल्ली अर्थात ऊँट के गले में बिल्ली बाँधना।

जैसे - तू अब बाहर निकल आ अपने घर से

       तुम्हे  भी  जुल्म  से  लड़ना  पड़ेगा 

उपरोक्त शेर में पहली पंक्ति में ‘‘तू’’ आया है और दूसरी पंक्ति में ‘‘तुम्हे’’ आया है। यहाँ ‘‘तू’’ के साथ में ‘‘तुम्हे’’ का प्रयोग न होकर ‘‘तुझे’’ का प्रयोग होना चाहिये।

दूसरा उदाहरण देखिये -

गुनाह हमसे हुये हैं हज़ारहा ‘‘आमिल’’

हरीमे नाज़ में लेकिन मिरी रसाई है।

यहाँ पहली पंक्ति में ‘‘हमसे’’ आया है जबकि दूसरी पंक्ति में ‘‘मिरी’’ का प्रयोग शायर पे किया है। यहाँ ‘‘हमसे’’ के संदर्भ में ‘‘हमारी’’शब्द आयेगा। ‘‘मिरी’’ का प्रयोग करके शायर ने अनजाने में शुतरुगर्बा को दोष शेर मे ला दिया है परन्तु ‘‘मिरी’’ के स्थान पर ‘‘हमारी’’ शब्द का प्रयोग करने से शेर बहर से खारिज़ हो जावेगा। अतः ‘‘मिरी’’ के संदर्भ में ऊपर के मिसरे में ‘‘हमसे’’ की जगह  ‘‘मुझसे’’ को लाना पड़ेगा।

4. जब दो समान अक्षर इस प्रकार पास पास आ जावे कि उनका उच्चारण बाधित हो अर्थात प्रवाहपूर्ण उच्चारण न हो तब शेर में एक प्रकार का दोष उत्पन्न हो जाता है। इसे ऐबे तनाफ़ुर कहते हैं।

               जैसे

 ज़हर मिलता ही नहीं मुझको सितमगर वरना

 क्या क़सम है तिरे मिलने की कि खा भी न सकूँ    

उपरोक्त शेर में ‘‘की कि खा’’ वाला भाग प्रवाह के साथ नहीं पढ़ा जा रहा है। अतः यह दोष ऐबे तनाफुर कहलायेगा। 

5. कभी - कभी शेर को बहर मे रखने के लिये अनावश्यक शब्दों को रूई की तरह ठूस-ठूस कर शेर में भरते हैं। इस ऐब को ‘हश्व’ कहते हैं।

जैसे - अक्सर ये मेरा ज़ह्न भी थक जाता है लेकिन 

       रफ्तार ख़्यालों की  कभी  कम  नहीं  होती       

इस शेर में ऊपर की पंक्ति में ‘अक्सर ये मेरा ज़ह्न’ में ‘‘ये ’’ शब्द शेर के वजन  को पूरा करने के लिये जबरदस्ती भर्ती किया गया है। बगैर ‘‘ये’’ शब्द के भी शेर का भाव प्रकट होता है। अतः इसमें हश्व का दोष है। ऐसे शब्द को भर्ती का शब्द कहते हैं।

6. कभी - कभी शायर अपनी बात को शेर में स्पष्ट प्रकट करने में असमर्थ रहता है। शायर क्या कहना चाहता है शायर तो समझता है परन्तु सुनने वाला नहीं समझ पाता और शेर बेमानी होकर रह जाता है। अतःशेर में बात खुल कर आनी चाहिये।

जैसे - कितनी मेहनत से आपकी ख़ातिर 

       तोड़ लाये हैं  आसमान से  हम 

शायर कहना चाहता है कि वह आसमान से आपके लिये तारे तोड़कर लाया है परन्तु यह बात हम और आप नहीं समझ पा रहे हैं यह तो केवल शायर ही जानता है। वह पहेलियाँ बुझा रहा है। अतः ऐसा शेर बेमानी है जिसका अर्थ न निकले।

7. शेर मे जिन शब्दों को बतौर क़ाफ़िया इस्तेमाल करते हैं उन षब्दों की कोई भी मात्रा या अक्षर बहर के मुताबिक भी नहीं गिरना चाहिये। 

जैसे - सफर ये साँस का अब खत्म होने वाला है 

       जो जागता था मुसाफिर वो सोने वाला है

क्योंकि बहर मफाइलुन फइलातुन मफाइलुन फैलुन के अनुसार 

यहाँ ‘‘होने’’ और ‘‘सोने’’ क़ाफ़िया है मगर ‘‘ होने’’ और ‘‘सोने’’ में अंतिम अक्षर ‘‘ने‘‘ का वजन गिराया गया है जो कि गलत है।

8.काफिया दो के होते हैं

शुद्व काफिया और योजित काफिया। शुद्व काफिया कलाम,गुलाम हवा, दवा रहम, करम आदि। योजित काफिया वे होते हैं जिनमें किसी शुद्व काफिये में कुछ अंश जोड़कर नया काफिया बना दिया जावे। जैसे ‘दोस्त’ और ‘दुश्मन’ में ‘ई’ जोड़कर दोस्ती और दुश्मनी कर दिया जावे। इसी प्रकार झुग्गी को झुग्गियाँ और कामगार को कामगारों कर दिया जावे तो ये योजित काफिये कहलाते हैं। बढ़ा हुआ अंश हटा देने पर बचा हुआ अंश हम काफिया नहीं है तो काफिया अशुद्ध हो जायेगा बशर्ते उनमें व्याकरण भेद न हो। जैसे - दफ्तरों से ओं हटा देने पर दफ्तर बचता है और झुग्गियों से यों हटा देने से झुग्गी शेष  बचता है। अब दफ्तर और झुग्गी हम काफिया नहीं हैं तो दफ्तरों और झुग्गियों का काफिया बाँधना गलत होगा। लेकिन किसी क़ाफ़िये के अंतिम अक्षर या मात्रा को हटा देने पर यदि बचा हुआ शब्द निर्रथक हो जाता है तो वह शुद्ध क़ाफ़िया होगा। जैसे ‘ज़िन्दगी’ में ई की मात्रा हटा देने पर शब्द ज़िन्दग बचता है जिसके कोई मायने नही अर्थात शब्द निर्थक हो जाता अतः यह काफिया शुद्ध है और इसे काफिया के रूप में प्रयोग किया जा सकता है परन्तु ‘दोस्ती’ और दुश्मनी में ऐसा नहीं है। दोनो के अन्त के अक्षर अर्थात ई की मात्रा हटा देने पर दोनो के ही शाब्दिक अर्थ निकलते हैं इसलिये इनको काफिये के रूप में प्रयोग करना उर्दू शायरी के अनुसार वर्जित है। इस दोष को ‘‘हर्फे रवी’’ दोष कहते हैं परन्तु आजकल इस नियम के पालन में बहुत ध्यान नहीं दिया जाता।

9.   कलाम सबकी ज़ुबाँ पर है लाकलाम  तेरा।

    सलाम करता है झुक कर तुझे गुलाम तेरा।

इस मतले के शेर में क़ाफ़िया ‘लाकलाम’ के साथ ‘ग़ुलाम’ बाँधा गया है। उर्दू शायरों के अनुसार आगे का क़ाफ़िया ‘सलाम’ अर्थात ऐसे शब्द का क़ाफ़िया होना चाहिये जिनके अंत में ‘लाम’ आये, अगर अन्त में दाम,शाम,काम आदि क़ाफ़िया बाँधा गया तो वह गलत होगा। इसी प्रकार सख़्त,तख़्त,रख़्त के क़ाफ़िये में मस्त,वक्त,जब्त क़ाफ़िये नहीं आ सकते क्योंकि सख़्त,तख़्त,रख़्त के आगे आने वाले वही शब्द क़ाफ़िये हो सकते हैं जिनके अन्त में ‘‘ख़्त’’ हो। अगर गलती से इस प्रकार का काफिया बाँधा गया तो यह हर्फे कैद दोष के अन्तर्गत आयेगा।

10. मत्ला और हुस्नेमत्ला को छोड़कर गजल के अन्य किसी भी शेर के ऊला मिसरा के अन्त में रदीफ या रदीफ के समस्वर शब्द नहीं आना चाहिये यदि ऐसा होता है तो यह दोष है और इसे ‘‘तकाबुले रदीफ’’ दोष कहेंगे। 

जैसे - जो बातें ख़ास हैं साहब उन्हें सब आम कर देंगे

       मेरे बेटे  मुझे  ही  एक दिन  नाक़ाम कर देंगे 

       सड़े गल्ला भले  लेकिन गरीबों  को  नहीं देंगे

       अगर देंगे कभी तो फिर कलेज़ा थाम कर देंगे 

यहाँ पर मत्ला में आम,नाकाम,थाम क़ाफ़िया है और कर देंगे रदीफ है। दूसरे शेर में ऊला मिसरा अर्थात पहली पंक्ति के अन्त में ‘‘ देंगे’’ शब्द आया है जो कि रदीफ के सम स्वर ‘‘देंगे’’ से मिल रहा है अतः यह ‘‘तक़ाबुले रदीफ़’’ दोष है। इसी प्रकार - 

हर दिन एक नये सपने की दे  जाता  है  आस  मुझे 

किस मंजिल पर पहुँचायेगी  मेरे मन  की  प्यास  मुझे

जिनके मन सौ - सौ पापों के दल-दल में हैं लोट रहे

वे  ही  ज्ञानी  ध्यानी  बनकर  देते  हैं  बनवास  मुझे

उपरोक्त मत्ले में रदीफ़ ‘‘मुझे’’ है। दूसरे शेर के ऊला मिसरा के अन्त में ‘‘रहे’’ शब्द आता है और ‘‘रहे’’ शब्द के अन्त का स्वर ‘‘ए’’ ‘‘मुझे’’ रदीफ़ के अन्त के स्वर ’’ए‘‘ मिल रहा है अर्थात दोनों शब्द ‘‘रहे’’ और ‘‘मुझे’’ का अन्त समस्वर से है अतः यह दोष है और यह तक़ाबुले रदीफ़ दोष के अन्तर्गत आता है।   

ग़ज़ल कहना बहुत सरल नहीं है। ग़ज़ल के येे नियम स्थूल नियम हैं। इसके अतिरिक्त भी ग़ज़ल में बहुत बारीकियाँ हैं। अच्छे अच्छे उस्ताद शायरों से भी चूक हो जाती है। ग़ज़ल सजगता के साथ नियमों का पालन करते हुये कहनी चाहिये।  


राम अवध विष्वकर्मा

ए-38 सूर्यनगर शब्द प्रताप आश्रम

ग्वालियर - 474012

शहर और जंगल - ज़रूरत

 ज़रूरत 


इस अँधेरे शहर में 

कोई भी नहीं जलाता 

अपना घर ,

तंग सीलन भरी 

बीमार गलियों की साँसें मजबूर हैं 

अपने ही क़दमों के नीचे 

दबी ज़मीन से बहुत दूर हैं 

इन अँधेरी गलियों में 

ज़रूरत , किसी  सूरज की नहीं है 

ज़रूरत सिर्फ 

मिटटी के एक दिए की है 

जो हमारे आस - पास ही 

यही कहीं है 

ज़रूरत है सिर्फ 

उस मासूम मुस्कान की 

जो अपने ही घर में 

आग लगाने से 

बेसाख़्ता  आ ही जाती है 

जो अपना सब कुछ लुटा कर भी 

किसी न किस के 

काम आ ही जाती है 

लेकिन 

इस अँधेरे शहर में 

कोई भी नहीं जलाता 

अपना घर। 


कवि - इन्दुकांत आंगिरस 

Saturday, June 7, 2025

Ghazal - RAV

 दोस्तो बहुत दिन बाद आपसे चर्चा हो रही है। एक तरही मिसरा दे रहा हूँ। यह मेरी ग़ज़ल का मिसरा है। इसे मतले में न लें। बीच में किसी भी शेर में ले सकते हैं लेकिन इस मिसरे को इनवर्टेड कॉमा में लिखना जरूरी होता है जिससे यह पता चलता है कि यह तरही मिसरा है और किसी के शेर का है। 

दूसरी बात किताब प्रकाशित होते समय इस शेर को हटाया जा सकता है लेकिन यह मिसरा अगर मतले में लिया गया तो मतला नहीं हटाया जा सकता है। इसलिए मतले में तरही मिसरा लेने की मनाही होती है।

मिसरा है

'लाल बत्ती काश लग जाये जो मेरी कार में'

बह्र है 

फाइलातुन फाइलातुन फाइलातुन फाइलुन

2122   2122  2122   212

रदीफ़ है- में

क़ाफ़िया - कार, बेकार ,दीवार, मझधार, दस्तार, सरकार , मैयार , लाचार, किरदार, मयख़ार , ख़ार, हार, इतवार, प्यार आदि

Tuesday, June 3, 2025

आम की डाली - Mitra

 आम की डाली


बचपन का  एक क़िस्सा ज़ेहन  में आते ही हमेशा   हँसी  आ जाती है। हमारे गाँव में तीन आम के बग़ीचे थे। ये बग़ीचे किसी एक के न होकर पूरे गाँव  के लिए थे । इसलिए जब तूफ़ान  आता , आम के कैरियां गिरते तो हम बच्चे सब बटोरने चले जाते । जब आम पकते तो  बग़ीचे से छोटे - बड़े आम ,सिंदूरी, काली और जामुनी आम आते ,  हर एक पेड़ का   अलग नाम था । बुआ की लड़की और मेरी दीदी पेड़ पे  ऐसे चढ़ती कि बंदर को भी फेल कर दें। 

एक सहेली के खेत में एक आम का पेड़ था जो बहुत मीठा था। कच्ची केरी भी इतना मीठा होती  थी  कि सब की नज़र  उसी पेड़ पर रहती  थी  लेकिन किसी को तोड़ना मना था। उस घर के मालिक बड़े फूफा जी की  नज़र  उस पर जमी रहती थी कही  कोई बच्चे  आम  न चुरा ले ।

एक दिन दीदी और मेरी बुआ की लड़की को आम चुराने की सूझी   लंबी लकड़ी में हंसिया (दराती) बांधकर आम के तने से सटकर तोड़ने लगी ,अभी  तो दो तीन ही तोड़ पाए थे कि  बंधा हुआ रस्सी खुल गया तो हंसिया पेड़ के डाली पर ही अटका रह गया।   यह  वाक़्या   शाम के वक़्त  हुआ  था जिसके चलते  राज़ खुलने की संभावना अधिक थी।  इसी  डर से  दोनों रात भर सोई ही नहीं। बड़े फूफाजी  खूं ख़्वार  टाइप के थे। उनका सामना करने में  किसी की हिम्मत नहीं थी इसीलिए  दोनों  बहुत डरी हुई थी। मैं तो यह सोचकर ही भयभीत  थी कि अब इनका क्या होगा। सुबह दोनों उठकर फिर खेत में पहुँच   गई और उस हंसिया को पेड़ से नीचे गिराया।  तभी  फूफाजी के खाँसने की आवाज़  आई और वो लोग खेत के कोने से अपने आप को छुपाती हुई निकल गयीं । वो क़िस्सा  अभी तक भी भुलाया नहीं जाता और जब उसका ज़िक्र  होता है तो हँसी छूट जाती  है।

Saturday, May 31, 2025

Final Geet _ मैं अधर का गीत बन कर गुनगुनाना चाहता हूँ

 मैं अधर का गीत  बन  कर   गुनगुनाना चाहता हूँ 

हर हृदय का मीत बन मैं खिलखिलाना चाहता हूँ



साज़ मैं मृत्यु का  हूँ पर, ज़िंदगी के   गीत गाता

फूल काँटों का मगर मैं,हर किसी को हूँ लुभाता 

अश्क का दरिया मगर मैं,  मुस्कुराना चाहता हूँ

हर हृदय का.....


ख़ून  दुश्मन का मगर मैं , दोस्ती के काम आता 

अर्क यामा का सही पर , हर नयन में हूँ समाता

दीप धुंधला सा  मगर मैं , जगमगाना चाहता हूँ 

हर हृदय का......


काम  नेकी का मगर मैं , ना बदी को मैं सुहाता  

राज़ हूँ मैं ज़िंदगी का, ना समझना कोई चाहता

राग मैं बिखरा हुआ पर कुछ सुनाना चाहता हूँ

                  या

राग यौवन का नहीं पर, लड़खड़ाना चाहता हूँ

हर हृदय का......

UMRAN Language Module

 https://umrangreenschool.in/ugs-syllabus/    (  Syllabus ) 

Namita Ghazal

 एक गज़ल


 गर्मी थी तेज़ धूप थी रस्ते बबूल थे

चलना था, क्योंकि राह में कुछ आगे फूल थे

   


 चलने से पहले रास्ते लगते थे पुरखतर

जब चल पड़े तो पैरों के कांटे कुबूल थे

 

 आई समझ तो राज़ खुला जा के अब कहीं

छुप छुप के चाहने के वो किस्से फज़ूल थे

  

खुशियाँ बिखेरते हुए आते थे जो नज़र

अन्दर से उनके चेहरे भी कितने मलूल थे


इक वो कि कोई बात भी उनसे न निभ सकी

इक हम वो निभाए जो उनके असूल थे।

  @नमिता राकेश


इज़्ज़त वक़ार चाहे तो खुद को बदल के देख

झूठी अना की क़ैद से बाहर निकल के देख


जिस ग़म ने मेरे दिल को जला के किया है राख

उस ग़म की आग में कभी तू भी तो जल के देख


रस्ते कठिन हैं प्यार के तू हौसला तो रख

मंज़िल की है तलब तो मेरे साथ चल के देख


बच्चों के बाप ने कहा बच्चों की मां से, सुन

खुलने लगे हैं बच्चों के पर,हल्के हल्के , देख


बादल के कान में कहा चुपके हवा ने ,सुन

क़ीमत है तेरी क्या ज़रा सहरा में चल के देख

@ नमिता राकेश

Thursday, May 29, 2025

शहर और जंगल - बासी गंध

 बासी गंध 


महल में क़दम रखते ही 

खिल गया राजकुमार का मन 

पुती हुई दीवारें 

फ़ानूस फ़व्वारे !

महल क्या था !

नई नवेली दुल्हन 

हाँ , राजकुमार की दुल्हन 

ताज़ा महकते फूलों सी सजी 

दुल्हन रह गयी ठगी की ठगी 

मन्द मन्द शर्माती थी 

होंठों में मुस्काती थी 

मैदान को खुलती  खिड़की खोली 

दुल्हन झिझकी , दुल्हन बोली 

" सुनिए प्राणों के दास 

 कैसी है ये बास ? "


और महल के उस पार 

दूर तक फैली झोपड़ पट्टी 

उनसे उठता काला धुआँ 

दूर तक फैला मुर्दा सन्नाटा 

चटकते सूखे बाँस 

खिड़की से घुसता काला धुआं 

राजकुमार ने रोक ली 

अपनी साँस 

और झट से कर दी खिड़की बंद 

लेकिन फिर भी आती रही 

बासी गंध 

धुएं में लिपटी बासी गंध 

मज़दूर कि रोटी कि बासी गंध 

बेटियों के बदन कि बासी गंध 

जलते गोश्त कि बासी गंध 

टूटते जिस्मों की  बासी गंध 


राजकुमार ने जड़वा दिए 

अपारदर्शी शीशे खिड़की में 

लेकिन फिर भी आती ही रही बासी गंध 

गंध कब रुकती है 

आग की तरह , इसके भी पैर नहीं होते 

लेकिन फिर भी चलती है 

हवा में घुल जाती है गंध 

और न चाहने पर भी 

घुस जाती है नथनों में 


लेकिन , लोग 

रख लेते हैं मुँह पर रुमाल 

और निकल जाते हैं दबे पाँव 

गंध रह जाती है वहीँ की वहीँ 

कही कोई आवाज़ नहीं उठती 

किसी की भी आत्मा से 

नहीं उठता संगीत 

और बासी गंध रच - बस जाती है 

चंद ज़िंदा लाशों की 

साँसों में। 


कवि - इन्दुकांत आंगिरस 

Wednesday, May 28, 2025

Final Geet - शब्द कोई भी प्रेम भरा

 शब्द  कोई  भी    प्रेम  भरा , 

अब मुझ को ना लिखना तुम।

मेरे    जलते     ज़ख़्मों    पे , 

अब  मरहम  ना  रखना तुम ।


टूटा  दिल   उजड़ी बस्ती हूँ , 

गुजरा   हुआ    ज़माना   हूँ ।

मुरझाए   फूलों   पे   पसरा ,  

गम    का    शामियाना   हूँ ।

मैं   टूटी  हुई   सी   सरगम  ,

गीत   कोई  न   रचना  तुम ।

मेरे जलते जख्मों...... 


अपने ज़िंदा ज़ख़्मों को हँस ,

आज   कफ़न   पहनाया  है । 

बरसों से इस बोझिल मनको,

मुश्किल   से   समझाया   है ।

बन्द  खुली  इन   पलकों  में, 

स्वप्न   कोई  न   बुनना  तुम ।

मेरे जलते जख्मों......


इस सूने  मरघट  दिल में ना , 

कोई    ख़्वाब    मुस्काएगा ।

चन्दन   भी  जहरीले   सर्पों ,

जैसी     अगन     लगाएगा ।

मिले अगर जो किसी मोड़ पे,

मिलकर  भी न  मिलना तुम ।

मेरे जलते जख्मों.....

Sunday, May 25, 2025

Hiroshima Child - Nazim Hikmet ( Turkish Poem )

 

Hiroshima Child

I come and stand at every door
But none can hear my silent tread
I knock and yet remain unseen
For I am dead for I am dead

I'm only seven though I died
In Hiroshima long ago
I'm seven now as I was then
When children die they do not grow

My hair was scorched by swirling flame
My eyes grew dim my eyes grew blind
Death came and turned my bones to dust
And that was scattered by the wind

I need no fruit I need no rice
I need no sweets nor even bread
I ask for nothing for myself
For I am dead for I am dead

All that I need is that for peace
You fight today you fight today
So that the children of this world
Can live and grow and laugh and play


नन्हीं  लड़की 

 हर दरवाज़े पे आकर होती  हूँ खड़ी 
सुनता  नहीं कोई  भी मेरी ख़ामोशी 
देती  हूँ दस्तक लेकिन देखता नहीं कोई 
क्योंकि  मर चुकी  हूँ मैं  , मुर्दा  हूँ भाई 

सिर्फ सात साल  का थी  जब मरी  थी 
बरसों पहले हिरोशिमा में 
हूँ अभी भी सात ही बरस की  मैं
बच्चे मर जाने पर बड़े नहीं होते 

मेरे बाल सब जल गए थे लपटों में 
धुंधला गयी थी  आँखें ,अंधी  हो गयी  थी  मैं 
मौत ने मेरी हड्डियों को बना दिया था राख 
जिसे बिखेर  दिया था हर सम्त हवा ने 
 

न मुझे फल चाहिए न ही चावल 
न मिठाई चाहिए और न रोटी 
मुझे अपने लिए कुछ नहीं चाहिए 
क्योंकि  मर चुकी  हूँ मैं  , मुर्दा  हूँ भाई 

मुझे तो चाहिए बस  शान्ति और अमन 
मत लड़ो और अब  तुम जंग रात दिन 
जिससे इस दुनिया का   हरेक बच्चा 
खेल सके खिलखिला सके , रहे ज़िंदा 

I Love You - Nazim Hikmet ( Turkish Poem )

 

I Love You

I love you
like dipping bread into salt and eating
Like waking up at night with high fever
and drinking water, with the tap in my mouth
Like unwrapping the heavy box from the postman
with no clue what it is
fluttering, happy, doubtful
I love you
like flying over the sea in a plane for the first time
Like something moves inside me
when it gets dark softly in Istanbul
I love you
Like thanking God that we live.



मैं करता हूँ तुमसे प्रेम 

मैं करता हूँ तुमसे प्रेम 
जैसे नमक में भिगो कर रोटी खाना 
जैसे तेज़ बुखार में रातों को जागना 
और नलके में मुहँ लगा पानी पीना 
जैसे डाकिये द्वारा दिए गए पार्सल को खोलना 
बिना जाने क्या है उसमें  
कुछ ख़ुशी , ग़म या बेसिरपैर की चीज़ 
मैं करता हूँ तुमसे प्रेम 
जैसे समुन्दर के ऊपर हवाई जहाज़ में उड़ना पहली बार 
जैसे कुछ घुमड़ता है मेरे भीतर 
जब इस्तांबुल में धीमे से पसरता  है अँधेरा 
मैं करता हूँ तुमसे प्रेम 
जैसे ख़ुदा का शुक्रिया अदा करना  
कि अभी हम ज़िंदा हैं। 

Thursday, May 22, 2025

शहर और जंगल - बासी गंध

 बासी गंध 


महल मैं क़दम रखते ही 

खिल गया राजकुमार का मन 

पुती हुई दीवारें 

फ़ानूस फ़व्वारे !

महल क्या था 

नई नवेली दुल्हन 

ताज़ा महकते फूलों सी सजी 

दुल्हन रह गयी ठगी की ठगी 

मन्द मन्द शर्माती थी 

होंठों मैं मुस्काती थी 

पिछवाड़े की खिड़की खोली 

दुल्हन झिझकी  दुल्हन बोली 

" सुनिए प्राणों के दास 

 कैसी है ये बास ? "


Final Geet - मैं सपनो का सौदागर हूँ

 मैं   सपनो  का   सौदागर  हूँ 

सपनो  के  बुनता  मैं  घर  हूँ 


रात - रात   सपने   बुनता  हूँ 

फिर उठ के उनको गिनता हूँ 

जो आँखें हो  आस से ख़ाली 

उन  नयनों में  जा  बसता  हूँ 

टूट जाउं  पर   सदा अमर  हूँ

मैं  सपनो  का    सौदागर   हूँ 


बिन  सपनो  के  रात  अधूरी 

बिन  अपनों  के  बात अधूरी 

जीवन  ऐसा  खेल है  जिसमें 

बिन  ख़ुद  हारे   मात  अधूरी 

मैं  नाजुक  शीशे   सा  घर  हूँ

मैं  सपनो  का    सौदागर   हूँ 



गीत  उसी  के    मन  गाएगा 

दर्द  जो  दिल को  दे  जाएगा

गहरी  नींद  सुला मुझको  दे

वो सपना अब कब आएगा

आउँ नित  नए सपनें  लेकर

मैं  सपनो  का    सौदागर  हूँ 


चाहें तो ऐसे भी कर सकते हैं नहीं तो तीसरे अंतरे की पंक्ति मैं --

 "गहरी नींद सुला मुझको दे

वो सपना अब कब आएगा "  ऐसा करने से मात्राभार सही हो जाऐगा

Wednesday, May 21, 2025

Final Geet - आख़िर कब तक

 " आख़िर  कब तक "


मानव नर का रक्त पिएगा ,  आख़िर  कब तक ?

नर ही नर का ज़ुल्म सहेगा, आख़िर  कब तक ? 


भ्रष्टाचारी   सर्प    डसेगा ,  आख़िर  कब तक ?

मज़दूरों का ख़ून  बहेगा  ,  आख़िर  कब तक ?

कब तक होता युहीं रहेगा ,  क़त्ल  यहाँ   पे...?

दशासनी अभिमान हँसेगा , आख़िर कब तक ?

मानव  नर का .........


दहशत का सामान बनेगा ,आख़िर कब तक ?

सिक्कों में ईमान  बिकेगा आख़िर  कब तक ? 

हैवानियत का कब तक युहीं ,  नाच नचेगा...? 

बारुद बन नर युहीं मरेगा आख़िर  कब तक ?

नर ही नर का रक्त ..........


सच का झूठा ढोल बजेगा आख़िर  कब तक ?

चौपट जी का राज चलेगा  आख़िर  कब तक ? 

कब तक होता युहीं रहेगा   पतन    यहाँ   पे  ? 

दिल्ली तेरा ताज बिकेगा आख़िर  कब तक...? 

नर ही नर का रक्त ..........

Tuesday, May 20, 2025

शहर और जंगल - अँजुरी भर स्नेह

 अँजुरी भर स्नेह 


एक उदास शाम का सूनापन 

रात भर दस्ता ही रहा 

क़तरा क़तरा दर्द 

आँख के समुन्दर से 

टपकता ही रहा ,

अब जाने कब मुक्त हो 

यह आत्मा , यह देह 

जाने कब मिले मन को 

अँजुरी भर स्नेह 

एक टुकड़ा ख़ुश्बू   की तलाश में ही 

कट जाती है उम्र यहाँ 

सदियों के समर्पण के बाद भी 

मिल जाये अँजुरी भर स्नेह 

नसीब ही है यहाँ। 

UMRAN - U-TALK Highligts

 

UMRAN MAHILA MANCH 


According to Indian philosophy  woman is SHAKTI  . Woman  is mother who is not only creator but also the path to eternal  joy . From the heart of Bihar, women are creating change—without waiting for permission.
Veena Devi, the founder of UMMI, never had formal education, but she deeply understands what education means for a woman. It is this wisdom that drives her to organize these grassroot activities—from children’s competitions to cultural learning—to ensure that the next generation, especially girls, grows up with confidence, courage, and voice. No society can progress until we learn to value and respect  women . 
This is not charity. This is dignity.
This is not welfare. This is leadership—built from ground level.
This is Umran. Undoubtedly Umran is working on a great task  by promoting women and their talents .


--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------


An evening of voices, verses, and visions — celebrating women’s stories, creative expression, and solidarity across borders.

Special thanks to Saalima Khan (Director, UMMI) for organizing the event with such care and vision, and to Dr. Insha Qayoom Shah (Co-Director, UARA) and Komal Avantica for their invaluable assistance and support throughout.

-------------------------------------------------------------------------------------------------------------


Voices, Verses, and Visions

Literature is the mirror of society . Umran recently organised an evening of voices, verses, and visions — celebrating women’s stories, creative expression, and solidarity across borders. On this occasion a brief introduction of UMMI was presented. Poets , scholars and storytellers presented their poems , stories and papers. UMMI introduced the U-Talk Magazine Editorial & Advisory Board! The presence of Prof. miriam cooke | Prof. Bruce B. Lawrence , Prof. Naseem Shafaie | Prof. Nandini Sahu and Rajeev Kumar , Director of UMRAN made the meeting highly valuable. Umran offered it's gratitude to all the poets , writers and scholars.



Date: 25 May (Sunday)


----------------------------------------------------------------------------------------------------------------

UMRAN  celebrated International Mother's DAY

The power of motherhood  is limitless . She nurtures, she leads, she dreams.
From the home to the world, her strength holds us all together. Mother's lap is bigger than the sky and many people say that heaven flows from beneath mother's feet. As a matter of fact there is no replacement for the mother .

Happy Mother’s Day from all of us at Umran Green Perspective.
Let’s celebrate the everyday power of motherhood—in every form it takes.

According to renowned Urdu poet Munnavar Rana even Death can not touch a child who has been blessed by his / her mother .


छू नहीें सकती मौत भी आसानी से इसको
यह बच्चा अभी माँ की दुआ ओढ़े हुए है

----------------------------------------------------------------------------------------------

She nurtures, she leads, she dreams.
From the home to the world, her strength holds us all together. 

Happy Mother’s Day from all of us at Umran Green Perspective.
Let’s celebrate the everyday power of motherhood—in every form it takes.

----------------------------------------------------------------------------------


İstanbul'u dinliyorum, gözlerim kapalı;
Önce hafiften bir rüzgâr esiyor;
Yavaş yavaş sallanıyor
Yapraklar, ağaçlarda;
Uzaklarda, çok uzaklarda
Sucuların hiç durmayan çıngırakları;
İstanbul'u dinliyorum, gözlerim kapalı.

--------------------------------------------------------------------------------------------------


Throwback to an inspiring day at Ibn Haldun University!
The South Asian Culture & Literature Event brought together art, dialogue, and dreams of cross-cultural collaboration.
Grateful to all who made it possible!
Let’s keep building bridges through culture and knowledge.


UGS Language Scholarship 
UGS grants language scholarship to foreign language students .  UMRAN Green school of language offers foreign languages A1 .1 and A 1 .2 language courses at an affordale cost . Model of community based Free language learning program makes it commendable as many students have been awarded language scholarships by Umran in recent years . The community based Language Learning program provides scholarship to a selected group of students - that is to say, once they are selected , they are automatically awarded the prestigious scholarship. UMRAN is open to   take around  200 around students per semester. However in latest  semester we had awarded 60 students .The latest winner of language scholarship is Mohammad Sad .


Congratulations to Mohammad Sad for successfully earning the UGS Language Scholarship and completing German A1.1 at Umran Green School! 🌍

UGS continues to support global learners through quality education and community-building.
Apply Exam Interview Scholarship Global Classroom!

--------------------------------------------------------------------------------------------------


Umran Children's Talent Competition

Rightly William Wordsworth  said , ' Child is the  Father of Man ' . Recently , on the occasion of Eid, Umran Mahila Manch and SLY Library organized the Umran Bal Pratibha Pratiyogita, in which children from classes 1 to 9 participated with great enthusiasm.

The competition showcased children's talents across subjects like General Knowledge, Writing, Mathematics, Science, Art, and Creativity.

👉 Children were honored with certificates, notebooks, slates, chalks, pens, biscuits, sweets, chocolates, and school bags.

The event was graced by the presence of Veena Devi (President, Umran Mahila Manch), Rita Devi (Vice-President), Priyanka Chaurasiya (Secretary), and members of the judging panel: Mukesh Kumar (Principal, National Public School) and R. Sachin Kumar (CEO, Webultrasolution).

🌿 This initiative, filled with celebration, connection, and awareness, aimed to inspire children and women toward equality, empathy, and empowerment.

📍 Venue: SLY Library, Baldiha Bandh, Jaynagar, Bihar
Organized by: Umran Mahila Manch & Umran SLY Library
Sponsored by: Umran Green Perspective Foundation
Visit: www.umran.org.in

------------------------------------------


उमरान बाल प्रतिभा प्रतियोगिता ✨
ईद के मौके पर उमरान महिला मंच और एसएलवाई पुस्तकालय द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में कक्षा 1 से 9 तक के बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
प्रतियोगिता में सामान्य ज्ञान, लेखन, गणित, विज्ञान, कला और रचनात्मकता जैसे विषयों पर बच्चों ने अपनी प्रतिभा दिखाई।

👉 बच्चों को सर्टिफिकेट, कॉपी, स्लेट, चॉक, पेन, बिस्किट, मिठाई, चॉकलेट और बैग देकर सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम में उमरान महिला मंच की अध्यक्षा वीणा देवी, उपाध्यक्ष रीता देवी, सचिव प्रियंका चौरसिया,
एवं निर्णायक समिति में शामिल नेशनल पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल मुकेश कुमार और वेबअल्ट्रासॉल्यूशन के सीईओ आर. सचिन कुमार की उपस्थिति विशेष रही।

🌿 यह पहल जश्न, जुड़ाव और जागरूकता के साथ बच्चों और महिलाओं को समानता, संवेदना और सशक्तिकरण की दिशा में प्रेरित करने के उद्देश्य से की गई।

📍 स्थान: एसएलवाई पुस्तकालय, बलडीहा बाँध, जयनगर, बिहार
आयोजक: उमरान महिला मंच व उमरान एसएलवाई पुस्तकालय
Sponsored by: Umran Green Perspective Foundation
Visit: www.umran.org.in

-----------------------------------------------------------------------------------------------


Throwback | Storytelling Magic
An enchanting online storytelling session by Keya Kavlani brought smiles and imagination to the hearts of rural children across Bihar.

Organized by Umran, this initiative connects storytellers with children from marginalized communities—bridging distance through words.

You can be a storyteller too. Join us in empowering young minds.


-------------------------------------------------------------------------------------

Books  Donation  by Children Book Trust 

Children Book Trust is known for the publication of quality books for children . Usually the work published by Children Book Trust offers translations also which can be benificial for the children of different languages .

SLY Library in Jaynagar, Bihar extends heartfelt gratitude to Children’s Book Trust for their generous donation of books.

These books are now lighting up the hands and hearts of children—opening doors to imagination, learning, and joy in a quiet corner of rural India.

Thank you for helping us build a culture of reading, one story at a time.  In  this era of multi media the promotion of books reading will definetly motivate children to read more literature .


-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------

April–July semester!

UGS welcomes you to the April–July semester!
Wishing all our students and Teaching Fellows a meaningful, joyful, and successful journey ahead.

Let this semester be filled with learning, collaboration, and community.
Together, we build more than classrooms—we build belonging.

UGS – Learn. Connect. Belong.
At Umran Green School, we provide structured and standard language programs — completely free, with certification.

We believe language is more than grammar or words.
It’s a bridge — across cultures, across communities, across inequalities.
A tool to build the kind of world we all deserve to live in.

Join us in learning, growing, and creating a global community rooted in care, dignity, and opportunity.

You are welcome here. Always.

----------------------------------------------------------------------------------------


EID MUBARAK 

UMRAN  recently celebrated Eid al-Fitr This pious festival of love and friendship is celebrated at the end of Rmadan  month . This is afestival of great joy and happiness. Every muslim person puts on new clothes. ' Sweet  Saviayas '  are shared with foes and  friends . People forget  the path of hate and emrace each other with love . They sacrifice their own joy to make their friends and family happy .

 Seeking Knowledge, Seeking Blessings ✨
"Wishing you a blessed Eid al-Fitr! 🌙
As the Prophet Muhammad (PBUH) said, "Seeking knowledge is an obligation upon every Muslim." (Hadith)
May our pursuit of knowledge bring us closer to Allah and His blessings.

-------------------------------------------------------------------------------------------------------------

---------------------------------------------------------------------------------------------

UMRAN  celebrates Ram Navami 

We all know that the slogan of UMRAN is  '  Vasudhev Kutumbkum '  which means that whole world is a family . We all are human beings . Irrespective of caste , creed and religion UMRAN respects all 

religions and cultures. Recently UMRAN celebrated the pious festival of Ram Navami 

*Rama Navami is not just a day of celebration—it is a day of reflection.*

May we not only chant Rama’s name, but live Rama’s spirit—with compassion, courage, and care.

Let us engage with the world like Rama did: rooted in truth, and walking gently.

Happy Rama Navami from the UMRAN Green School family. 🌿

-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------


U-TALK  feathered with ISSN 


Publishing a literary and social magazine is an hard task either it is Print media or Online. We all must be grateful to technology which has enabled us to publish Online books and magazines . Online publishing has not only saved paper and woods but also has increached it's reach . In moments it can reach to millions of readers .U- TALK online magazine is a great task  of UMRAN . As we all know that it is mandate to have  ISBN ( International Standard Book Number ) for publishing books but for publishing Online magazines and journals we need ISSN ( International Standard Serian Number ) . We are glad to inform everyone  that U-TALK journal has obtained ISSN number which clearly depicts it's quality . The serious efforts of Editor and his team must be congratulated for this feather to U-Talk . . 

----------------------------------------------------------------------------------------------------

------------------------------------------------------------------------------------------