Tuesday, June 24, 2025

Rangeen Shairi _ 1

 हँसी है दिल-लगी है क़हक़हे हैं

तुम्हारी अंजुमन का पूछना क्या

इक मिरा सर कि क़दम-बोसी की हसरत इस को
इक तिरी ज़ुल्फ़ कि क़दमों से लगी रहती है


- मुबारक अज़ीमाबादी

---------------------------------------------------------------------

कल वस्ल में भी नींद न आई तमाम शब
एक एक बात पर थी लड़ाई तमाम शब

ख़्वाब में बोसा लिया था रात ब-लब-ए-नाज़की
सुब्ह दम देखा तो उस के होंठ पे बुतख़ाला था

- ममनून निज़ामुद्दीन

----------------------------------------------------------------------------------------

No comments:

Post a Comment