Wednesday, May 21, 2025

Final Geet - आख़िर कब तक

 " आख़िर  कब तक "


मानव नर का रक्त पिएगा ,  आख़िर  कब तक ?

नर ही नर का ज़ुल्म सहेगा, आख़िर  कब तक ? 


भ्रष्टाचारी   सर्प    डसेगा ,  आख़िर  कब तक ?

मज़दूरों का ख़ून  बहेगा  ,  आख़िर  कब तक ?

कब तक होता युहीं रहेगा ,  क़त्ल  यहाँ   पे...?

दशासनी अभिमान हँसेगा , आख़िर कब तक ?

मानव  नर का .........


दहशत का सामान बनेगा ,आख़िर कब तक ?

सिक्कों में ईमान  बिकेगा आख़िर  कब तक ? 

हैवानियत का कब तक युहीं ,  नाच नचेगा...? 

बारुद बन नर युहीं मरेगा आख़िर  कब तक ?

नर ही नर का रक्त ..........


सच का झूठा ढोल बजेगा आख़िर  कब तक ?

चौपट जी का राज चलेगा  आख़िर  कब तक ? 

कब तक होता युहीं रहेगा   पतन    यहाँ   पे  ? 

दिल्ली तेरा ताज बिकेगा आख़िर  कब तक...? 

नर ही नर का रक्त ..........

No comments:

Post a Comment