कौन सी दीवार पर
हम दोनों ही
लहूलुहान हैं
हम दोनों का ही
सर ज़ख़्मी है
पर इक फर्क है
तुम्हारे और मेरे
ज़ख़्मों में
मेरा सर तो
तुम्हारे फेंके पत्थर से ही
फूटा था
पर मेरे दोस्त !
तुम
कब और कैसे ज़ख़्मी हुए ?
मैंने तो तुम्हें
कोई पत्थर नहीं मारा
फिर कमरे की
कौन - सी दीवार पर
तुमने
पटका था अपना सर।
No comments:
Post a Comment