गुलाब
भला लगता है मुझे
अपने आँगन का यह गुलाब
एक सम्बन्ध जुड़ा है मेरा
इस गुलाब से ,
पर जाने क्यूँ
इसकी डाली में
सिर्फ़ बबूल उगते हैं ,
तुम्हीं कहो !
तुम्हीं ने बोया था यह गुलाब
सिर्फ़ एक फूल
पर उगते रहे बबूल ,
अब न जाने कब तक
सहलाती रहेंगी
मेरी उँगलियाँ
इस बंजर गुलाब को।
No comments:
Post a Comment