प्रिय मित्रो !
नमस्ते , आशा है आप सभी सानंद होंगे। सनद फाउंडेशन द्वारा 10-08-2025 को सायं 4 बजे एक लघुकथा गोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। हमारी हार्दिक इच्छा है कि आप इस ऑनलाइन गोष्ठी में अपनी रचनाएँ प्रस्तुत करें । इस सन्दर्भ में आप अपना परिचय और फोटो sanadfoundation24@gmail.com पर भेजें।
सादर - इन्दुकांत आंगिरस
9900297891
संस्थापक - सनद फाउंडेशन / ΣΑΝΑΔ FOUNΔΑΤΙΟΝ
NOTE : इस काव्य गोष्ठी में अधिकतम 5 प्रतिभागी अपनी रचनाएँ पढ़ पाएँगे। जिन लेखकों की प्रस्तुति इस गोष्ठी में नहीं हो पायेगी उन्हें अगली गोष्ठी में शामिल किया जाएगा।
-------------------------------------------------------
आदरणीय ,
नमस्कार ! आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ। आपको याद होगा कि सनद फाउंडेशन द्वारा आपका साक्षात्कार लिया गया था।
आज उसी स्मृति को ताज़ा करने हेतु आपके साथ वही यूट्यूब वीडियो साझा किया जा रहा है।
सनद फाउंडेशन अक्षरों के दीपों से निरंतर अन्धकार को मिटाने में प्रयासरत है। आपके साहित्यिक योगदान को सनद फाउंडेशन नमन करता है और आपके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है। अपना स्नेह बनाये रखें।
सादर
इन्दुकांत आंगिरस
संस्थापक - सनद फाउंडेशन / ΣΑΝΑΔ FOUNΔΑΤΙΟΝ
--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
प्रिय मित्रो ! नमस्कार ,
आज हिन्दी दिवस की शुभकामनाओं के साथ मुझे यह सूचित करते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है कि ' सनद फाउंडेशन ' अब एक ट्रस्ट के रूप में रजिस्टर हो चुका है। लगभग पिछले दो वर्षों से ' सनद फाउंडेशन ' की डिजिटल उपलब्धियों से आप परिचित हैं। अब ' सनद फाउंडेशन ' द्वारा ग्राउंड लेवल पर साहित्य , कला , संगीत , संस्कृति और सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। निकट भविष्य में ' सनद फाउंडेशन ' द्वारा पत्रिका और पुस्तकों का प्रकाशन भी होगा। गाँवों और कस्बों में शिक्षा केंद्र और पुस्कालय भी खोलने की योजना है। अगर आप किसी भी रूप में ' सनद फाउंडेशन ' से जुड़ना चाहते हैं या किसी भी प्रकार का सहयोग करना चाहते हैं तो कृपया करके ईमेल पर संपर्क करें।
सादर
इन्दुकांत आंगिरस
संस्थापक ट्रस्टी - सनद फाउंडेशन
नई दिल्ली
--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
धन्यवाद , आशा है जो पौधा हमने लगाया है वो ज़रूर एक दिन बड़ा बृक्ष बनकर इस दुनिया को अपने फल -फूल और ऑक्सीज़न प्रदान कर पायेगा। आपका सहयोग सनद फाउंडेशन के डोनर्स लिस्ट में रेखांकित कर लिया गया है।
No comments:
Post a Comment