Tuesday, March 25, 2025

Advertisements / Announcements

 प्रिय मित्रो !

नमस्ते , आशा है  आप सभी सानंद होंगे। सनद फाउंडेशन द्वारा  01-04-2025 को सायं  4 बजे एक ग़ज़ल   गोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है।  हमारी हार्दिक इच्छा है कि आप इस ऑनलाइन गोष्ठी में अपनी  ग़ज़लें पेश करें  ।  इस सन्दर्भ में  आप अपना परिचय और फोटो sanadfoundation24@gmail.com पर भेजें।  

सादर 

इन्दुकांत आंगिरस 

9900297891

संस्थापक 

सनद  फाउंडेशन / ΣΑΝΑΔ FOUNΔΑΤΙΟΝ


NOTE :  इस काव्य  गोष्ठी में अधिकतम 5 प्रतिभागी कवि अपनी रचनाएँ पढ़ पाएँगे। जिन कवियों की प्रस्तुति  इस    गोष्ठी में नहीं  हो पायेगी उन्हें अगली  गोष्ठी में शामिल किया जाएगा।


-------------------------------------------------------


आदरणीय , 


नमस्कार ! आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ।  आपको याद होगा कि सनद फाउंडेशन  द्वारा आपका साक्षात्कार लिया गया था। 

आज उसी स्मृति को ताज़ा करने हेतु आपके साथ वही यूट्यूब वीडियो साझा किया जा रहा है। 

सनद फाउंडेशन अक्षरों के दीपों से निरंतर अन्धकार को मिटाने में प्रयासरत है। आपके साहित्यिक योगदान को सनद फाउंडेशन नमन करता है और आपके उज्ज्वल भविष्य कि कामना करता है। अपना स्नेह बनाये रखें। 

सादर 

इन्दुकांत आंगिरस 

संस्थापक - सनद  फाउंडेशन / ΣΑΝΑΔ FOUNΔΑΤΙΟΝ

No comments:

Post a Comment