Tuesday, March 11, 2025

Sanad Report

 11 मार्च , २०२५ को सनद फाउंडेशन की ओर से   स्ट्रीम यार्ड के द्वारा एक शाम लघुकथा के नाम  कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस प्रतिष्ठित मंच पर देश भर के बेहतरीन लघुकथाकार जुटे। जिनमें बैंगलोर से सुधा भार्गव, अहमदाबाद से डॉ नयना डेलीवाल, अहमदाबाद से पवित्रा अग्रवाल, बिहार से डॉ शिप्रा मिश्रा, लखनऊ  से अंजू निगम ने अपनी बेहतरीन लघुकथाएँ प्रस्तुत कीं।  प्रमोद जी और पवित्रा अग्रवाल कुछ तकनीकी कारणों से जुड़ न सके। इस मंच के संस्थापक, संचालक और इस कार्यक्रम के सूत्रधार इंदुकान्त आंगिरस ने सभी रचनाकारों का स्वागत किया। सभी की लघुकथाएंँ प्रभावशाली रहीं। इंदुकान्त आंगिरस जी ने अत्यंत संवेदनशील लघुकथाएंँ प्रस्तुत कीं।

No comments:

Post a Comment