अधूरी तस्वीर
सहज हो सकता है
एक टूटे हुए आईने में
एक पूर्ण तस्वीर का
बिखरते हुए सँवरना
पर जाने कैसा लगेगा
एक अधूरी तस्वीर का
एक पूर्ण आईने में
सँवरते हुए बिखरना।
No comments:
Post a Comment