[11:53, 14/11/2024] Ram Awadh Vishvkarma 2: दोस्तो अभी तक अरूज पर चर्चा के दौरान निम्न बातें हमारे समझ में आईं।
1. हर्फे रबी - मूल शब्द का अंतिम अक्षर
जैसे- कमल मूल शब्द काअंतिम अक्षर "ल" हर्फे रबी है
दाम मूल शब्द काअंतिम अक्षर "म"
समन्दर मूल शब्द काअंतिम अक्षर "र"
2. हर्फे रिद्फ - हर्फे रबी के पहले आना वाली दीर्घ मात्रा
जैसे - राज़ मे हर्फे रबी के पहले आ की मात्रा
दहलीज में हर्फे रबी ज के पहले ई की मात्रा
फूल में हर्फे रबी ल के पहले ऊ की मात्रा
क्लेश में हर्फे रबी श के पहले ए की मात्रा
दौड़ मे हर्फे रबी ड़ के पहले औ की मात्रा
नोट - काफिया मे हर्फे रिद्फ बदला नहीं जा सकता है
मतलब काम के साथ दाम ही आयेगा रोम नहीं
हर्फे रिद्फ के दो प्रकार होते हैं
1. हर्फे रिद्फ मुफ्रद
2. हर्फे रिद्फ मुरक्कब
हर्फे रिद्फ मुफ्रद -
हर्फे रबी के पहले जो दीर्घ मात्रा आये वो हर्फे रिद्फ मुफरद कहलायेगा। जैसे-
काल मे ल हर्फे रबी है और आ की मात्रा हर्फे रिद्फ मुफ्रद कहलायेगा
इसी प्रकार शोर में र हर्फे रबी है और ओ की मात्रा हर्फे मुफ्रद।
हर्फे रिद्फ मुरक्कब-
यदि हर्फे रबी के पहले अर्ध ब्यंजन आये और उसके बाद दीर्घ मात्रा आये तो यह अर्ध ब्यंजन अर्थात आधा अक्षर हर्फे रिद्फ मुरक्कब कहलायेगा और अर्ध ब्यंजन के पहले आने वाली दीर्घ मात्रा हर्फे रिद्फ मुफ्रद कहलायेगा।
जैसे- दोस्त मे त हर्फे रबी है आधा स हर्फे रिद्फ मुरक्कब है और ओ की मात्रा हर्फे रिद्फ मुफ्रद है
नोट - हम जब भी कोई काफिया बाधेंगे जिसमें रिद्फ मुरक्कब और रिद्फ मुफ्रद है तो हर्फे रबी के साथ हर्फे मुरक्कब और हर्फे रिद्फ मुफ्रद आना अनिवार्य होगा
जैसे- दोस्त के साथ पोस्त आयेगा न कि कास्त। कहने का तात्पर्य है कि ओ की मात्रा आधा स और त सभी काफिये में आयेंगे।
[11:56, 14/11/2024] Ram Awadh Vishvkarma 2: हर्फे कैद - हर्फे रबी के पहले यदि आधा अक्षर आता है तो वह आधा अक्षर हर्फे रबी के साथ कैद हो जायेगा और हर काफिये में वह अनिवार्य रूप से आयेगा
जैसे - दस्त के साथ मस्त आयेगा वक्त नहीं आयेगा
सख्त के साथ लख्त , कमबख्त, आयेगा
No comments:
Post a Comment