श्रीमती अपर्णा शुक्ल का जन्म 17 दिसंबर 1950 को हैदराबाद के एक आर्य परिवार में हुआ। माता डाॅ. सुनीति व पिता प्राचार्य पं. मंजुनाथ शास्त्री दोनों गुरुकुल में पढ़े थे और अपनी बेटी से संस्कृत में ही वार्तालाप करते थे, अतः अपनी मातृभाषा हिन्दी से आपका परिचय स्कूल जाने पर ही हुआ।
बाद में आपने M.Sc., B.Ed., DCM, JAIIB पदवियाँ प्राप्त कीं। 1971 में आपका विवाह मुम्बई निवासी डाॅ. अभयकुमार शुक्ल से हुआ। बैंक ऑफ इंडिया में 36 वर्ष विभिन्न पदों पर प्रशंसनीय कार्य करने के बाद 2010 में सेवानिवृत्त हुईं।
बैंक के कार्यकाल के दौरान भी वैदिक साहित्य का स्वाध्याय जारी रहा। सेवानिवृत्ति पश्चात भी वेद पठन, स्वाध्याय, योग व यज्ञ निरंतर आपकी दिनचर्या के अंग बने हुए हैं।
कुछ वर्षों से वेद मंत्रों पर प्रवचन भी करती रही हैं, संप्रति समाज माध्यमों द्वारा अनेक सत्संगों में आभासी भागीदारी हो रही है।
No comments:
Post a Comment