हर्फे खुरूज -
हर्फे वस्ल के तत्काल बाद जो अक्षर या मात्रा आये वो हर्फू खुरूज कहलाता है। जैसे-
चलना -यहां मूल शब्द चल है और हर्फे रबी ल है इसके बाद आने वाला अक्षर न है जो हर्फे वस्ल है इस हर्फे वस्ल के बाद आ की मात्रा है। ये आ की मात्रा ही हर्फे खुरूज कहलाता है।
इसी प्रकार पानीदार शब्द में ई हर्फे रबी है द हर्फे वस्ल और हर्फे वस्ल के तत्काल बाद आने वाली मात्रा आ हर्फे खुरूज कहलायेगा।
मतलब यह है कि हर्फे वस्ल के बाद चाहे अक्षर आये या मात्रा वो हर्फे खुरूज होगा
हर्फे मजीद-
जिस प्रकार हर्फे वस्ल के बाद जुड़ने वाला अक्षर या मात्रा हर्फे खुरूज कहलाता है उसी प्रकार हर्फे खुरूज के बाद जुड़ने वाला अक्षर या मात्रा हर्फे मजीद कहलाता है जैसे- पानीदार में ई की मात्रा हर्फे रबी है द हर्फे वस्ल है आ की मात्रा हर्फे खुरूज है और र हर्फे मजीद है।
इसी प्रकार
घरवाला शब्द में र हर्फे रबी है व हर्फे वस्ल है आ की मात्रा हर्फे खुरूज है और ल हर्फे मजीद होगा।
हर्फे नाइरा -
हर्फे मजीद के बाद आने वाला अक्षर या मात्रा हर्फे नाइरा होगा। जैसे -
घरवाला शब्द में र हर्फे रबी है व हर्फे वस्ल है आ की मात्रा हर्फे खुरूज है ल हर्फे मजीद है और आ की मात्रा हर्फे नाइरा है।
No comments:
Post a Comment