[17:39, 12/11/2024] Ram Awadh Vishvkarma 2: मित्रों,
नमस्कार
आप सबने हर्फे रिद्फ के विषय में पढ़ा और गुना लेकिन हर्फे रिद्फ के विषय में अभी कुछ जानकारी शेष रह गई है। उसका वर्णन इस प्रकार हैः
हर्फे रिद्फ के दो प्रकार होते हैं
1. हर्फे रिद्फ मुफ्रद
2. हर्फे रिद्फ मुरक्कब
हर्फे रिद्फ मुफ्रद -
हर्फे रबी के पहले जो दीर्घ मात्रा आये वो हर्फे रिद्फ मुफरद कहलायेगा। जैसे-
काल मे ल हर्फे रबी है और आ की मात्रा हर्फे रिद्फ मुफ्रद कहलायेगा
इसी प्रकार शोर में र हर्फे रबी है और ओ की मात्रा हर्फे मुफ्रद।
हर्फे रिद्फ मुरक्कब-
यदि हर्फे रबी के पहले अर्ध ब्यंजन आये और उसके बाद दीर्घ मात्रा आये तो यह अर्ध ब्यंजन अर्थात आधा अक्षर हर्फे रिद्फ मुरक्कब कहलायेगा और अर्ध ब्यंजन के पहले आने वाली दीर्घ मात्रा हर्फे रिद्फ मुफ्रद कहलायेगा।
जैसे- दोस्त मे त हर्फे रबी है आधा स हर्फे रिद्फ मुरक्कब है और ओ की मात्रा हर्फे रिद्फ मुफ्रद है
नोट - हम जब भी कोई काफिया बाधेंगे जिसमें रिद्फ मुरक्कब और रिद्फ मुफ्रद है तो हर्फे रबी के साथ हर्फे मुरक्कब और हर्फे रिद्फ मुफ्रद आना अनिवार्य होगा
जैसे- दोस्त के साथ पोस्त आयेगा न कि कास्त। कहने का तात्पर्य है कि ओ की मात्रा आधा स और त सभी काफिये में आयेंगे।
[17:41, 12/11/2024] Ram Awadh Vishvkarma 2: नोट - मुफ्रद मतलब शुद्ध
मुरक्कब मतलब मिश्रित
No comments:
Post a Comment