स्वतंत्रता
एक डाल से
दूसरी डाल पर
चिड़िया का चहकना
अर्थहीन हो सकता है
आपके लिए
हमारे लिए
लेकिन
चिड़िया स्वतंत्र होती है
अपनी ज़िंदगी
अपने ढंग से
जीने के लिए
मनचाहे तिनकों को
चुनने के लिए।
No comments:
Post a Comment