Sunday, February 2, 2025

एक दिन का सुख

 एक दिन का सुख 


शायद ख़ुदा ने उसकी क़िस्मत काले कोयलों से लिखी होगी। एक तो रंग काला ऊपर से सातवीं फेल लड़की के लिए   अगर डिप्लोमा पास लड़के का रिश्ता आ  जाये तो कौन ख़ुश नहीं होगा।  घर के सभी सदस्य इस रिश्ते से ख़ुश थे एक प्रेमा को छोड़ कर।  प्रेमा , गंगा की बड़ी बहिन  थी लेकिन रिश्ता सबसे बड़ी बहिन मधु ले कर आयी थी। माँ - बाप न होने के कारण बड़ी बहिन ने ही परिवार की ज़िम्मेदारी ओट ली थी। 


No comments:

Post a Comment