मेरा भारत महान 
कल कश्मीर में बेम फटा 
इक मज़दूर का हाथ कटा 
यू पी में बसें जला डाली 
राम ने रहीम को दी  गाली 
रहीम ने दोनाली निकाली 
गुजरात में कर्फ्यू ज़ारी है 
इक और मुसीबत भारी है 
दर दर  को मोहताज  कंगाल 
चीख रहा है उधर बंगाल 
पंजाब में फिर दस मरे 
आप फिर भी नहीं डरे 
बिलकुल सही है खबर 
सारा देश जल रहा है उधर 
आप  मूक बैठे है इधर 
दिल्ली बंद किये 
बैठी रही अपने कान  
सरकार  सोइ रही चादर तान 
वाह मेरी दिल्ली मेरी शान 
मेरा भारत महान 
कवि - इन्दुकांत आंगिरस
 
No comments:
Post a Comment