इसको शेयर नहीं करना ये सिर्फ आप के YouTube पर online live आने के लिए है।
online live आने से पूर्व निर्देशों को इसे जरूर पढ़ ले, इसमें live आने के चरण बता रखें है।
https://streamyard.com/4g5mspkebs
- यदि आप के पास android phone है तो सबसे पहले google search में दिया गया उपरोक्त stream yard का लिंक copy करके paste करना है,
— यदि iOS & iPad-OS phone तो Safari में लिंक को copy करके paste करना है,
— online live आने के लिए इसको paste करना जरूरी है सीधे नहीं खोलना
— लैपटॉप में भी यही प्रक्रिया रहेगी।
— कई बार आप का Email या मोबाईल न.ऑप्शन आयेगा आप अपना Email या मोबाईल न.पोस्ट कर दें।
-stream yard के लिंक को paste करने के बाद जब क्लिक करेंगे तो Option आयेगा Allow Stream-yard to access your camera and mic तो उसे allow कर दीजिये
— यदि YouTube और Facebook का ऑप्शन आये तो,YouTube को क्लिक करना है
-लिंक को क्लिक करने के बाद display name का ऑप्शन आयेगा उसमें स्वंय का नाम लिखना है
-अंत में enter the broadcast studio पर click कर देना हैं।
—कई बार नेटवर्क की समस्या के कारण आवाज साफ नहीं आती है उस समय पुन: लॉगिन करना चाहिए।
—मोबाईल में बिना "earphones"/"Earbuds" लगाये आवाज साफ आती हैं।
—यदि आवाज ठीक नहीं आ रही हो तो तब "earphones"/"Earbuds" का उपयोग करें ।
— पहले बिना "earphones"/"Earbuds" के try करें।
—लैपटॉप में आवाज साफ नहीं आ रही हो तो Earphones का उपयोग करें।
No comments:
Post a Comment