Ghazal - Lesson - 3 RAV
काफिया में कुल न अक्षर मे से किन्हीं खास अक्षरों से मिलकर बना होता है। ये अक्षर संख्या में 9 होते हैं और वे हैं
1. हर्फे रबी
2. हर्फे रिद्फ
3. हर्फे कैद
4. हर्फै दखील
5. हर्फे तासीस
6. हर्फे वस्ल
7. हर्फे मजीद
8. हर्फे खुरूज
9. हर्फे नाइरा
हर्फे रबी
-----------
मूल शब्द का अंतिम अक्षर हर्फे रबी कहलाता है । जैसे-
कमल का अंतिम अक्षर ल हर्फे रबी है
घर का अंतिम अक्षर र हर्फे रबी है
वजूद का द, समय का य, रेहन का न अक्षर हर्फे रबी है
पानी में ई की मात्राअंतिम अक्षर , हर्फे रबी है
बाजा में आ की मात्रा हर्फे रबी है
लहू में ऊ की मात्रा हर्फे रबी है वफा में आ की मात्रा हर्फे रबी है
काफिया में हर्फे रबी का मिलान जरूरी है
No comments:
Post a Comment