Saturday, December 10, 2022

लघुकथा - मापदंड

 लघुकथा  - मापदंड 



सेठ जी ने अपनी आलिशान ऊँची इमारत की तरफ देखते हुए मुझसे कहा - -


" शहर में इतनी ऊँची इमारत दूसरी नहीं है। देखने के लिए पूरी गर्दन ऊपर उठानी पड़ती है ,  आकाश को छू रही है ,आकाश को "।


- "सेठ जी , मैं इसकी ऊँचाई यहाँ खड़े खड़े नाप सकता हूँ ।"


- "अच्छा , बताओ इसकी ऊँचाई ,हम भी देखे आपका मापदंड। "


- "सबसे ऊपर की मंज़िल पर वो मज़दूर दिख रहा है ?" मैंने सेठ जी से पूछा ।


- " हाँ ,हाँ ,देखो बिलकुल बौना लग रहा है " सेठ जी ने हँसते हुए कहा ।


- "बस समझ लीजिये आपकी इमारत की ऊँचाई उस बौने के कद से ज़्यादा नहीं है " मैंने मुस्कुरा कर कहा ।


सेठ ने एक बार उस मज़दूर को देखा ,फिर मुझे देखा और मेरे मापदंड के फॉर्मूले पर अपना सिर खुजलाने लगें।




लेखक  - इन्दुकांत आंगिरस


No comments:

Post a Comment