Sunday, September 6, 2020

Sveika moteris ir velnias - राक्षस की स्वस्थ पत्नी ( लिथुआनिअन लोक कथा का हिन्दी अनुवाद )

Sveika moteris ir velnias

राक्षस  की स्वस्थ पत्नी


प्राचीन समय की बात है , किसी को भी स्वस्थ करने की कला में निपुण एक औरत कही रहती थी।  एक दिन एक आदमी उसके पास आया। वह उस औरत से प्रार्थना करने लगा कि वह उसके साथ उसके घर चले क्योंकि वहाँ पर काफ़ी कुछ ग़लत घटित हो रहा था। वह औरत मान गयी और वे एक बड़े महल में पहुँचे।  वह आदमी  उस औरत को उस कमरे में ले गया जहाँ उसकी बीमार पत्नी लेटी हुई थी।  उस औरत ने उसकी पत्नी को कुछ दवा खिलाई और मरीज़ जल्दी ठीक हो गया।  उस  आदमी ने उस औरत से पूछा - 

" मैं आपको इस  सेवा के लिए कितने पैसे दूँ ? "

औरत ने कहा कि उसे कुछ नहीं चाहिए।  उस आदमी ने एक टोकरी उठाई और दूसरे कमरे में चला गया।  जब वह वापिस आया तो उस टोकरी में कुछ कोयले के टुकड़े पड़े थे। उसने वे  टुकड़े उस औरत को दिए और उसे दरवाज़े तक छोड़ने आया।  औरत का सारे कोयले उठाकर घर ले जाना एक बोझ-सा  लगा और उसने बहुत से कोयले वहीं ज़मीन पर गिरा दिए। वह बहुत थोड़े-से कोयले लेकर अपने घर पहुँची । घर पहुँच कर उसने देखा कि कोयले के टुकड़े सोने में बदल चुके थें। वह ख़ुशी से झूम उठी और उसके बाद आनंद से अपना जीवन व्यतीत करने लगी। 



अनुवादक - इन्दुकांत आंगिरस 


No comments:

Post a Comment