Tuesday, December 23, 2025

लघुकथा _घूंघट

 घूंघट 


ग्राम पंचायत द्वारा  आयोजित  " महिला सशक्तिकरण  " कार्यक्रम में ग्रामीण महिलाओं को मंत्री जी  द्वारा सम्मानित किया जा रहा था।  एक फुट का घूंघट डाले महिला को मोमेंटो देते हुए मंत्री जी ने न जाने किस अधिकार से महिला का घूंघट उठाते हुए कहा  , " अरे , इस घूँघट को हटाओ , इसका ज़माना चला गया अब। मर्दों की बराबरी करनी है , उनके कंधे से कन्धा मिला कर समाज में आगे बढ़ना है तो घूंघट हटाना ही होगा।  "

महिला सकुचाते हुए शरमा कर रह गयी क्योंकि समाज में आगे बढ़ने की बात तो वो समझ गयी थी लेकिन यह न समझ पाई कि उसका घूँघट किस्तों में क्यों हटा  और मंत्री जी के हाथ इतने खुरदरे क्यों थे ?


इन्दुकांत आंगिरस 

No comments:

Post a Comment