हिजाब
घर से अस्पताल के लिए निकलती नई नई डॉ साहिबा को उनके अब्बू ने मशवरा दिया "बेटी ! अस्पताल में कई तरह के बीमार आते हैं , उन्हें तरह तरह का इन्फेक्शन होता है , मॉस्क लगाकर ही मरीजों को देखना। "
डॉ साहिबा ने तपाक से जवाब दिया , " अरे अब्बू , मुझे मॉस्क की क्या ज़रूरत है ;मेरे पास तो हिजाब है और फिर नक़ाब भी तो है , यानी डबल सेफ्टी ... "।
अब्बू ने चैन की साँस ली और डॉ साहिबा हिजाब , नक़ाब और बुर्क़ा पहन कर अस्पताल के लिए निकल पड़ी।
No comments:
Post a Comment