टैरिफ
भारतीय मूल के अमेरिकन सेठ जी एक लम्बे अरसे से अमेरिका में ही " जय सही राम " नामक संस्था चला रहे थे जिससे हज़ारों रामभक्त निशुल्क जुड़े हुए थे। लेकिन जब अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रम्प ने भारत के उत्पादनों पर तगड़ा टैरिफ लगाया तो भारतीय मूल के अमेरिकन सेठ जी ने इस सुनहरे अवसर से लाभ उठाने की योजना बनाई। उन्होंने अपनी " जय श्री राम " संस्था के सदस्यों पर सदस्यता शुल्क लगा दिया , यानी सीधे सीधे राम भक्तों पर टैरिफ की मार। कुछ राम भक्तों ने इसका विरोध किया तो उन्हें ज्ञान परोसा गया। कुछ राम भक्त ख़ुश थे तो कुछ अपना माथा पकडे बैठे थे।
किसे पता था कि एक दिन भक्ति पर भी टैरिफ देना पड़ेगा ? दूर एक रिकॉर्ड बज रहा था " रामचंदर कह गए सिया से , ऐसा कलियुग आएगा , हंस चुगेगा दाना तिनका , कौओ मोती खायेगा ........
लेखक - इन्दुकांत आंगिरस
No comments:
Post a Comment