शहर और जंगल - प्लेटफॉर्म
वह जो प्लेटफॉर्म के अँधेरे कोने में
बैठी है थकी हारी उदास
हाँ , मैं जानता हूँ
उस अबला का इतिहास
जन्मभूमि ही जिसकी हो प्लेटफॉर्म
क्या बताऊँ उस अबला का नाम
जाने कौन है बाप उसका
जाने कौन महतारी है
पर यक़ीनन
वह हिन्दोस्तान की सम्माननीय नारी है।
प्लेटफॉर्म ही था उसका परिवार
था वही उसका घर
भीख माँग कर करती थी गुज़र
फाँका करती थी प्लेटफॉर्म की धूल
उसने कब जाना पाठशाला स्कूल
बीत गया ऐसे ही बचपन उसका
रीत गया ऐसे ही बचपन उसका
एक रात अचानक
भीख मानता बचपन जवान हो गया
चंद लोगों के मनोरंजन का सामान हो गया
बाल सँवारे काजल डाले
जब चलती थी इठला कर वह
लगा होठों पर लाली
बजती थी कहीं सीटी , बजती थी कही ताली
अल्हड बदमस्त जवानी थी उसकी
फैली दूर तक कहानी थी उसकी
छोड़ दिया था माँगना उसने भीख
पैसा कमाने की कला गयी थी सीख
No comments:
Post a Comment