प्रेस विज्ञप्ति
बच्चों की शान निराली है
2 नवंबर ' 2025 को सनद फाउंडेशन , दिल्ली के तत्वावधान में एक काव्य गोष्ठी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह सांस्कृतिक कार्यक्रम वाल्मीकि मंदिर , संजय कैंप , चाणक्यपुरी , नई दिल्ली में सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में बच्चों ने कविताओं , फ़िल्मी गीत , गायत्री मन्त्र का वाचन किया। कुछ बालिकाओं ने सुन्दर नृत्य प्रस्तुत किया। 8 वर्षीय बालिका के बांसुरी वादन ने सभी श्रोताओं को अचरच में डाल दिया। डॉ संतोष संप्रीति , शिवनलाल जलाली और इन्दुकांत आंगिरस ने अपने गीत और कविताओं से सभी श्रोताओं और दर्शकों का दिल जीत लिया। । डॉ संप्रीति ने सभी उम्र के बच्चों के साथ सक्रीय भागीदारी करी और प्रतिभावान बच्चों की हौसला अफ़ज़ाई करी। डॉ संप्रीति के राम भजन ने सभी दर्शकों को उत्साहित किया। शिवनलाल जलाली के गीत की पंक्तियाँ " बच्चें लगते है अच्छे , बच्चों की शान निराली है , बच्चें पावन कहलाते हैं , ममता इनको प्यारी है " ने सभी दर्शकों का मन मोह लिया।
इस अवसर पर सनद फाउंडेशन द्वारा लगभग 50 किताबें वाल्मीकि मंदिर में इस प्रयोजन से दान करी कि संजय कैप के निवासी में किताबें पढ़ने का भाव जाग्रत हो और इस जरिये वे अपने ज्ञान को बढ़ा सकें।
कार्यक्रम के अंत में सनद फाउंडेशन के संस्थापक इन्दुकांत आंगिरस ने विशवास दिलाया कि संस्था द्वारा इस तरह के कार्यक्रम भविष्य में भी होते रहेंगे। शिवनलाल जलाली ने सनद फाउंडेशन की अध्यक्ष डॉ सविता चड्ढा का शुभकाना सन्देश पढ़ा और सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।
प्रेषक - इन्दुकांत आंगिरस
9900297891
संस्थापक
सनद फाउंडेशन
सफदरजंग एन्क्लेव
नई दिल्ली - 110029